Sep 25, 2024
आजकल स्मार्टफोन के साथ काफी भारी-भरकम पावरफुल चार्जर आने लगे हैं और ये काफी तेजी से फोन चार्ज करते हैं।
Credit: iStock
फास्ट चार्जर तेजी से फोन तो चार्ज कर देते हैं लेकिन साथ ही काफी ज्यादा बिजली का इस्तेमाल भी करते हैं।
Credit: iStock
अक्सर लोग अपने मोबाइल चार्जर को प्लग में लगाकर स्विच ऑन करके छोड़ देते हैं।
Credit: iStock
फोन चार्जिंग पर लगा हो या नहीं, उसका चार्जर निरंतर प्लग में लगा रहता है और स्विच ऑन रहता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विच ऑन रहने भर से भी मोबाइल चार्जर बिजली खाता है, फिर चाहे फोन चार्ज हो रहा हो या नहीं।
Credit: iStock
तकनीकी भाषा में इसे ही फैंटम पावर या फिर आइडल लोड भी कहा जाता है।
Credit: iStock
सिर्फ चार्जर ही नहीं बहुत से अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी हैं जो स्विच ऑन रहने पर बिजली खाते हैं।
Credit: iStock
अगर फोन चार्ज न हो रहा हो लेकिन स्विच ऑन हो तो मोबाइल चार्जर दिन भर में 0.1 से 0.4 यूनिट बिजली खाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More