Sep 25, 2024

​फोन चार्ज हो या नहीं, स्विच ऑन रखने भर से इतनी बिजली खा जाएगा चार्जर

Pawan Mishra

​स्मार्टफोन का चार्जर

आजकल स्मार्टफोन के साथ काफी भारी-भरकम पावरफुल चार्जर आने लगे हैं और ये काफी तेजी से फोन चार्ज करते हैं।

Credit: iStock

फास्ट लेकिन महंगा​

फास्ट चार्जर तेजी से फोन तो चार्ज कर देते हैं लेकिन साथ ही काफी ज्यादा बिजली का इस्तेमाल भी करते हैं।

Credit: iStock

अक्सर लोग​

अक्सर लोग अपने मोबाइल चार्जर को प्लग में लगाकर स्विच ऑन करके छोड़ देते हैं।

Credit: iStock

फोन चार्ज हो या नहीं​

फोन चार्जिंग पर लगा हो या नहीं, उसका चार्जर निरंतर प्लग में लगा रहता है और स्विच ऑन रहता है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विच ऑन रहने भर से भी मोबाइल चार्जर बिजली खाता है, फिर चाहे फोन चार्ज हो रहा हो या नहीं।

Credit: iStock

​फैंटम पावर

तकनीकी भाषा में इसे ही फैंटम पावर या फिर आइडल लोड भी कहा जाता है।

Credit: iStock

सिर्फ चार्जर नहीं​

सिर्फ चार्जर ही नहीं बहुत से अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी हैं जो स्विच ऑन रहने पर बिजली खाते हैं।

Credit: iStock

कितनी बिजली​

अगर फोन चार्ज न हो रहा हो लेकिन स्विच ऑन हो तो मोबाइल चार्जर दिन भर में 0.1 से 0.4 यूनिट बिजली खाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये है पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन, वंदे-भारत के मुकाबले कैसी है स्पीड और किराया