Sep 16, 2024

​भुज से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी पहली वंदे भारत मेट्रो, जान लीजिये कितना है किराया

Pawan Mishra

नमो भारत रैपिड रेल​

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जायेंगी। वंदे भारत मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल का नाम भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

​पहली नमो भारत रेल

पहली नमो भारत रैपिड रेल को गुजरात में भुज से अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑटोमेटिक दरवाजे

इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमैटिक होंगे और ट्रेन में CCTV, कवच एंटी कोलिजन सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​क्या होगा रूट?

नमो भारत रैपिड रेल अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समाख्याली, हलवड, ध्रंगाद्र, विरंगम, चंदलोडिया और साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी।

Credit: Times-Now-Digital

​क्या होगी स्पीड?

यह एक वर्ल्ड क्लास ट्रेन होगी और इसकी स्पीड वंदे भारत की तरह 160 kmph तो नहीं लेकिन 130 kmph होगी।

Credit: Times-Now-Digital

​लोकल ट्रेनों की जगह

लोकल ट्रेन नेटवर्क पर चलने वाली लोकल EMU ट्रेनों की जगह अब वन्दे भारत मेट्रो ट्रेनें लेंगी।

Credit: Times-Now-Digital

​कितनी होगी जगह

इस ट्रेन में बैठकर 1058 यात्री और खड़े रहकर 2058 यात्री सफ़र कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

किराया जान लीजिये

23 km तक 28 रुपये, 25 km तक 30 रुपये, 50km तक 60 रुपये, 75km तक 90, 100km तक 120 रुपये और 150 km तक 180 रुपये, 23 km तक 28 रुपये, 25 km तक 30 रुपये, 50km तक 60 रुपये, 75km तक 90, 100km तक 120 रुपये और 150 km तक 180 रुपये खर्च करने होंगे।​

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: भारत के किस राज्य में सबसे सस्ता है सोना, इतनी है एक तोले की कीमत