Sep 26, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग अपनी यात्रा इन ट्रेनों से पूरी करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अक्सर लोग ट्रेन में यात्रा करते हुए बहुत ही ध्यान से टिकट और ID लेकर चलते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति अगर ट्रेन में टिकट और ID लेकर न जाए तो उसके साथ क्या होगा?
Credit: Times-Now-Digital
ज्यादातर लोगों को यही लगेगा कि उस व्यक्ति को ट्रेन से उतार दिया जाएगा। आमतौर पर ऐसा हो भी सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पास टिकट और ID न हो तो भी TTE आपको ट्रेन से नहीं उतार पाएगा?
Credit: Times-Now-Digital
दरअसल ट्रेन की टिकट बुक करने पर आपके फोन नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
मैसेज में आमतौर पर आपका PNR नंबर और आपकी ट्रेन से संबंधित जानकारी होती है।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आप यह मैसेज TTE को दिखा दें तो आपको टिकट या ID दिखाने की जरूरत नहीं होगी और आपको ट्रेन से नहीं उतारा जाएगा।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More