Sep 26, 2024

​भूल गए टिकट और ID, ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE, अगर जानते हैं नियम

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे​

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग अपनी यात्रा इन ट्रेनों से पूरी करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​अक्सर लोग

अक्सर लोग ट्रेन में यात्रा करते हुए बहुत ही ध्यान से टिकट और ID लेकर चलते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या होगा?​

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति अगर ट्रेन में टिकट और ID लेकर न जाए तो उसके साथ क्या होगा?

Credit: Times-Now-Digital

ज्यादातर लोग​

ज्यादातर लोगों को यही लगेगा कि उस व्यक्ति को ट्रेन से उतार दिया जाएगा। आमतौर पर ऐसा हो भी सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पास टिकट और ID न हो तो भी TTE आपको ट्रेन से नहीं उतार पाएगा?

Credit: Times-Now-Digital

क्या है नियम?​

दरअसल ट्रेन की टिकट बुक करने पर आपके फोन नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​मैसेज में क्या होता है?

मैसेज में आमतौर पर आपका PNR नंबर और आपकी ट्रेन से संबंधित जानकारी होती है।

Credit: Times-Now-Digital

​ट्रेन से नहीं उतार पाएगा TTE

अगर आप यह मैसेज TTE को दिखा दें तो आपको टिकट या ID दिखाने की जरूरत नहीं होगी और आपको ट्रेन से नहीं उतारा जाएगा।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में कितनी बिजली खाता है फ्रिज, जानकर नहीं करेंगे ये गलती