क्या आप भी 24 घंटे फ्रिज चलाकर रखते हैं, तो फिर जान लीजिए ये जरूरी बात
Medha Chawla
Jun 10, 2023
सर्दियों के मौसम में खाने-पीने की चीजों को फ्रिज में रखने की कोई खास जरूरत नहीं होती है
Credit: istock
लेकिन गर्मियों में खाने को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखना बहुत जरूरी होता है
Credit: istock
यही वजह है कि लोग गर्मियों में चौबीसों घंटे फ्रिज चलाकर रखते हैं
Credit: istock
लेकिन क्या फ्रिज को चौबीसों घंटे चलाना सही है या इसके कुछ नुकसान हैं
Credit: istock
कंपनियां फ्रिज इस तरीके से बनाती हैं ताकि इन्हें नॉन-स्टॉप लंबे समय तक चलाया जा सके
Credit: istock
अगर आप अपने फ्रिज को दिनभर में कुछ घंटों के लिए बंद करें तो इससे कूलिंग पर असर पड़ सकता है
Credit: istock
कुछ लोग थोड़ी-थोड़ी देर के लिए कई बार फ्रिज बंद करते हैं, इससे भी कूलिंग पर असर पड़ता है
Credit: istock
कूलिंग पर असर पड़ने से फ्रिज में रखे खाने-पीने की चीजें खराब हो सकती हैं
Credit: istock
इसलिए फ्रिज को चौबीसों घंटे चलाकर रखना चाहिए, इससे फ्रिज पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: AC चलाकर सेट कर दें इतना टेम्परेचर, खत्म हो जाएगी बिल की टेंशन
ऐसी और स्टोरीज देखें