​गीजर, फ्रीज, ओवन और एसी, सबसे अधिक बिजली की खपत किस चीज में

Rohit Ojha

Jan 23, 2024

फ्रीज, टीवी और एसी

सामान्य आदमी के घरों में आमतौर पर फ्रीज, टीवी और एसी होता ही है।

Credit: iStock

गीजर का इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में लोग घरों में गीजर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल

इन उपकरणों का इस्तेमाल करने से बिजली का भी खूब बिल आता है।

Credit: iStock

बिजली की अधिक खपत

फ्रीज, एसी, ओवन और गीजर में से कौन से उपकरण घर में बिजली की खपत अधिक बढ़ाते हैं।

Credit: iStock

दिन रात चलता है एसी

गर्मियों में दिन-रात एसी चलते हैं। एसी कमरे की हीट को बाहर करता है और ठंडी हवा को कमरे के अंदर।

Credit: iStock

​एसी का कंप्रेसर

इस प्रक्रिया में खूब बिजली खपत होती है। एसी का कंप्रेसर फ्रीज के कंप्रेसर की तुलना में ज्यादा बिजली खपत करता है।

Credit: iStock

बिजली के उपकरण

एसी के अलावा घर में मौजूद बाकी बिजली के उपकरण ज्यादा बिजली की खपत नहीं करते।

Credit: iStock

कम इस्तेमाल

क्योंकि उनका इस्तेमाल एक तय मात्रा में या कहें बेहद कम मात्रा में किया जाता है।

Credit: iStock

कम इस्तेमाल

फ्रीज कम बिजली खपत करता है। ओवन को लोग घंटों तक नहीं चलाते और ना ही गीजर को लोग घंटों तक चलाते हैं।

Credit: iStock

प्रति यूनिट खपत

फ्रीज 1-2 यूनिट, गीजर 2 यूनिट प्रति घंटा, ओवन 6 यूनिट प्रति, 5 स्टार एसी 1.5 यूनिट प्रति घंटा की खपत करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महीनों तक चलेंगे हरे मटर, जानें फ्रीज में रखने का सही तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें