Jan 23, 2024
सामान्य आदमी के घरों में आमतौर पर फ्रीज, टीवी और एसी होता ही है।
Credit: iStock
सर्दियों के मौसम में लोग घरों में गीजर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
इन उपकरणों का इस्तेमाल करने से बिजली का भी खूब बिल आता है।
Credit: iStock
फ्रीज, एसी, ओवन और गीजर में से कौन से उपकरण घर में बिजली की खपत अधिक बढ़ाते हैं।
Credit: iStock
गर्मियों में दिन-रात एसी चलते हैं। एसी कमरे की हीट को बाहर करता है और ठंडी हवा को कमरे के अंदर।
Credit: iStock
इस प्रक्रिया में खूब बिजली खपत होती है। एसी का कंप्रेसर फ्रीज के कंप्रेसर की तुलना में ज्यादा बिजली खपत करता है।
Credit: iStock
एसी के अलावा घर में मौजूद बाकी बिजली के उपकरण ज्यादा बिजली की खपत नहीं करते।
Credit: iStock
क्योंकि उनका इस्तेमाल एक तय मात्रा में या कहें बेहद कम मात्रा में किया जाता है।
Credit: iStock
फ्रीज कम बिजली खपत करता है। ओवन को लोग घंटों तक नहीं चलाते और ना ही गीजर को लोग घंटों तक चलाते हैं।
Credit: iStock
फ्रीज 1-2 यूनिट, गीजर 2 यूनिट प्रति घंटा, ओवन 6 यूनिट प्रति, 5 स्टार एसी 1.5 यूनिट प्रति घंटा की खपत करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स