Nov 22, 2024

Geyser Hacks: कितनी बिजली खायेगा गीजर, खरीदने से पहले ऐसे कर लें पता

Pawan Mishra

आ गई सर्दियां

भारत के अधिकतर शहरों में अब सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी है।

Credit: iStock

नया गीजर

जहां बहुत से घरों में गीजर इस्तेमाल शुरू हो चुका है, वहीं बहुत से लोग अब नया गीजर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं।

Credit: iStock

खरीदने से पहले

गीजर खरीदने से पहले आपको इसके सेफ्टी फीचर्स, पावर रेटिंग और बिजली की खपत आदि के बारे में जान लेना चाहिए।

Credit: iStock

बिजली की खपत

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप गीजर की बिजली की खपत खरीदने से पहले कैसे जान सकते हैं?

Credit: iStock

गीजर का डब्बा

गीजर का डब्बा देखें। उसपर जहां पावर स्टार रेटिंग होगी वहीं बिजली की खपत भी दी होगी।

Credit: iStock

यूजर मैन्युअल

इसके साथ ही आप गीजर का यूजर मैन्युअल भी चेक कर सकते हैं वहां से आपको इसकी बिजली की खपत मिल जाएगी।

Credit: iStock

गीजर का लेबल

गीजर पर भी साइड में पावर रेटिंग का लेबल होता है जहां से आप इसकी बिजली की खपत के बारे में पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

कितने kWh, कितनी खपत

एक सामान्य गीजर आमतौर पर पूरे दिन में 3000-4000 वाट बिजली यानी 3 से 4 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जनरल टिकट से कर रहे हैं सफर, तो क्या मिल सकती है रिजर्व सीट