Jan 16, 2025
सर्दियों का मौसम इस वक्त भारत में अपने चरम पर है और देश के अधिकतर शहरों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
Credit: iStock
अब पानी तो आम आदमी की वो जरूरत है जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता। कड़ाके की ठंड में भी गर्म पानी चाहिए होता है।
Credit: iStock
अधिकतर लोग भारत में पानी गर्म करने के लिए रॉड या फिर गीजर का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
अक्सर ऐसा होता है कि लोग दिनभर में कई बार गीजर को ऑन-ऑफ करते हैं।
Credit: iStock
गीजर को बार-बार ऑन करने से क्या बिजली बिल बढ़ सकता है? आइये जानते हैं।
Credit: iStock
गीजर जितनी बार भी ऑन किया जाता है वो नए सिरे से पानी को गर्म करता है जिसके लिए ज्यादा बिजली इस्तेमाल होती है।
Credit: iStock
इसीलिए अगर आप दिनभर में कई बार गीजर को ऑन-ऑफ करते हैं तो आपका बिजली बिल बढ़ सकता है।
Credit: iStock
गीजर को एक ही बार ऑन करके अच्छे से पानी को गर्म कर लें। एक बार गर्म किया हुआ पानी काफी लंबे समय तक गीजर के टैंक में गर्म ही रहता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स