इन 6 वेबसाइट से कभी न बनवाएं पासपोर्ट,अब अप्लाई करने से पहले ये काम जरूरी

Prashant Srivastav

Aug 18, 2023

सरकार की ए़डवाइजरी

भारतीय पासपोर्ट बनवाने के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।

Credit: BCCL

6 वेबसाइट पर सरकार अलर्ट

सरकार के अनुसार www.passport-seva.in एक फेक वेबसाइट है। ऐसे में इस पर अप्लाई नहीं करें।

Credit: BCCL

केवल एक ही सही वेबसाइट

सरकार के अनुसार www.passport-india.in एक फर्जी वेबसाइट है। भारत सरकार की केवल एक प्रमाणिक वेबसाइट है। जिससे अप्लाई करना चाहिए।​

Credit: iStock

तरह-तरह से झांसा

ये भी एक www.passportindiaportal.in फर्जी वेबसाइट है। इस पर भी पासपोर्ट बनवाने के विकल्प मिलेंगे।

Credit: BCCL

कभी न करें अप्लाई

इसी तरह www.online-passportindia.com www.indiapassport.org, www.applypassport.org भी फर्जी वेबसाइट हैं।

Credit: iStock

अब डिजी लॉकर जरूरी

अब सरकार ने डिजी लॉकर के जरिए दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही पासपोर्ट बनेगा।

Credit: BCCL

ये है असली वेबसाइट

अगर आपक पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है तो केवल इसी www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर अप्लाई करें।

Credit: BCCL

लग सकता है बड़ा चूना

फर्जी वेबसाइट पर अप्लाई करने से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसमें फाइनेंशियल नुकसान के साथ आपके जरूरी दस्तावेज के डाटा भी लीक हो सकते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, 43 दिन में हो गया कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें