Aug 18, 2023
भारतीय पासपोर्ट बनवाने के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। ऐसे में विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।
Credit: BCCL
सरकार के अनुसार www.passport-seva.in एक फेक वेबसाइट है। ऐसे में इस पर अप्लाई नहीं करें।
Credit: BCCL
सरकार के अनुसार www.passport-india.in एक फर्जी वेबसाइट है। भारत सरकार की केवल एक प्रमाणिक वेबसाइट है। जिससे अप्लाई करना चाहिए।
Credit: iStock
ये भी एक www.passportindiaportal.in फर्जी वेबसाइट है। इस पर भी पासपोर्ट बनवाने के विकल्प मिलेंगे।
Credit: BCCL
इसी तरह www.online-passportindia.com www.indiapassport.org, www.applypassport.org भी फर्जी वेबसाइट हैं।
Credit: iStock
अब सरकार ने डिजी लॉकर के जरिए दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही पासपोर्ट बनेगा।
Credit: BCCL
अगर आपक पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है तो केवल इसी www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर अप्लाई करें।
Credit: BCCL
फर्जी वेबसाइट पर अप्लाई करने से आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसमें फाइनेंशियल नुकसान के साथ आपके जरूरी दस्तावेज के डाटा भी लीक हो सकते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स