आखिर ट्रेन की पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगती, कभी सोचा है आपने
Medha Chawla
Jun 10, 2023
आप ट्रेन में सफर किए हों या न किए हों लेकिन आपने पटरियों को जरूर देखा होगा
Credit: istock
अगर आपने ट्रेन की पटरियों को देखा होगा तो आपने एक चीज जरूर नोटिस की होगी
Credit: istock
ट्रेन की पटरियों में कभी जंग नहीं लगती लेकिन इसके पीछे वजह क्या है
Credit: istock
पटरियों हमेशा खुले में रहती हैं, जिसके कारण ये हवा और पानी के संपर्क में भी रहती हैं
Credit: istock
आमतौर पर अगर कोई लोहा हवा और पानी के संपर्क में आए तो उसमें जंग लग जाती है
Credit: istock
दरअसल, ट्रेन की पटरियां एक खास स्टील से बनाई जाती हैं, जिसे मैंगनीज स्टील कहा जाता है
Credit: istock
मैंगनीज स्टील में 12 प्रतिशत मैंगनीज और 0.8 फीसदी कार्बन होता है
Credit: istock
मैंगनीज और कार्बन की वजह से पटरियों पर आयरन ऑक्साइड नहीं बनता
Credit: istock
अगर पटरियां सिर्फ लोहे की होंगी तो उसमें बहुत ही आसानी से जंग लग जाएगी
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ट्रेन के पीछे बड़ा सा X क्यों लिखा जाता है, क्या ये किसी खतरे की निशानी है
ऐसी और स्टोरीज देखें