Jan 24, 2023
Aditya Singhव्हाट्सऐप पर आप रोजाना ना जाने कितने लोगों से बातें करते होंगे, लेकिन इनमें से एक कॉन्टेक्ट ऐसा होगा जो आपके लिए बेहद खास होगा। जिसे आप लोगों के नजरों से दूर रखना यानी सीक्रेट रखना चाहते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
ऐसे में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है, जिससे ना केवल आप अपने स्टेटस हाइड कर सकेंगे बल्कि प्राइवेट चैट भी हाइड कर सकेंगे।
Credit: Instagram
इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है बल्कि व्हाट्सऐप में ही अर्काइव फीचर अपडेट किया गया है।
Credit: istock
इसका नया वर्जन डाउनलोड करते ही आपको यह शो हो जाएगा। इसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को हाइड कर सकते हैं।
Credit: istock
इसके लिए सबसे पहले, संबंधित चैट पर क्लिक करें।
Credit: Timesnow Hindi
दाहिने साइड में डिस्प्ले पर अर्काइव का बॉक्स आ जाएगा, यहां हाइड चैट पर क्लिक करते ही आपकी चैट हाइड हो जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
ध्यान रहे यहां मैसेज बिल्कुल सुरक्षित रहता है।
Credit: Timesnow Hindi
चैट देखने के लिए आपको Archived Section पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही हाइड की हुई चैट शो हो जाएगी।
Credit: Timesnow Hindi
बता दें आपकी परमिशन के बाद ही कोई आपकी चैट देख पाएगा ।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स