Feb 3, 2023
हांगकांग घूमने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। 5 लाख लोगों को फ्री में हांगकांग घूमने का मौका मिलेगा।
Credit: BCCL/Wikipedia
अभी तक कोविड के कारण हांगकांग ने बॉर्डर को बंद रखा था और यहां पर आने वालों के लिए 3 हफ्ते का आइसोलेशन जरूरी था। इतना ही नहीं 3 हफ्ते का आइसोलेशन के बाद कोविड टेस्ट और स्क्रीनिंग होती थी।
Credit: BCCL/Wikipedia
2022 में हांगकांग में चीन की जीरो कोविड पॉलिसी का पालन किया और अब अधिकांश नियम खत्म हो गए हैं। इस दौरान हांगकांग को पर्यटन के लिहाज से काफी नुकसान हुआ।
Credit: BCCL/Wikipedia
हांगकांग के नेता जॉन ली ने गुरुवार को घोषणा की कि जो लोग हांगकांग आकर अपना व्यापार करना चाहते हैं या फिर घूमने के उद्देश्य आते हैं उन्हें हवाई यात्रा कराई जाएगी।
Credit: BCCL/Wikipedia
इस कैंपेन का नाम है हेलो हांगकांग। नेता जॉन ली ने कहा कि कैंपेन दिखाएगा कि शहर टूरिस्टों के लिए अब खुल चुका है।
Credit: BCCL/Wikipedia
हेलो हांगकांग कैंपियन के लॉन्च के मौके पर शहर के पर्यटन, बिजनेसमैन और एयरलाइंस विभाग के कई ऑफिसर मौजूद थे।
Credit: BCCL/Wikipedia
इस कैंपेन के अंतर्गत 1 मार्च से 6 महीने के लिए एयरलाइन कैथे पैसिफिक, हांगकांग एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस के जरिए विदेशों से आने वाले लोगों को मुक्त फ्लाइट टिकट बांटी जाएंगी।
Credit: BCCL/Wikipedia
2020 तक दुनिया का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हांगकांग में महामारी शुरू होने के एक साल पहले पांच करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचे थे।
Credit: BCCL/Wikipedia
हांगकांग की फ्री यात्रा करने के लिए आपको हांगकांग पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और फ्री टिकट से संबंधित जानकारी देनी होगी।
Credit: BCCL/Wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स