5 लाख लोगों को मिलेगा Hong Kong का फ्री हवाई टिकट, ऐसे पा सकते हैं आप

कुलदीप राघव

Feb 3, 2023

हांगकांग घूमने का मौका

हांगकांग घूमने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। 5 लाख लोगों को फ्री में हांगकांग घूमने का मौका मिलेगा।

Credit: BCCL/Wikipedia

बंद थे हांगकांग के बॉर्डर

अभी तक कोविड के कारण हांगकांग ने बॉर्डर को बंद रखा था और यहां पर आने वालों के लिए 3 हफ्ते का आइसोलेशन जरूरी था। इतना ही नहीं 3 हफ्ते का आइसोलेशन के बाद कोविड टेस्ट और स्क्रीनिंग होती थी।

Credit: BCCL/Wikipedia

कोविड नियम खत्म

2022 में हांगकांग में चीन की जीरो कोविड पॉलिसी का पालन किया और अब अधिकांश नियम खत्म हो गए हैं। इस दौरान हांगकांग को पर्यटन के लिहाज से काफी नुकसान हुआ।

Credit: BCCL/Wikipedia

किसे मिलेगा मौका

हांगकांग के नेता जॉन ली ने गुरुवार को घोषणा की कि जो लोग हांगकांग आकर अपना व्यापार करना चाहते हैं या फिर घूमने के उद्देश्य आते हैं उन्हें हवाई यात्रा कराई जाएगी।

Credit: BCCL/Wikipedia

हेलो हांगकांग

इस कैंपेन का नाम है हेलो हांगकांग। नेता जॉन ली ने कहा कि कैंपेन दिखाएगा कि शहर टूरिस्टों के लिए अब खुल चुका है।

Credit: BCCL/Wikipedia

हेलो हांगकांग कैंपेन

हेलो हांगकांग कैंपियन के लॉन्च के मौके पर शहर के पर्यटन, बिजनेसमैन और एयरलाइंस विभाग के कई ऑफिसर मौजूद थे।

Credit: BCCL/Wikipedia

एक मार्च से शुरू होगा कैंपेन

इस कैंपेन के अंतर्गत 1 मार्च से 6 महीने के लिए एयरलाइन कैथे पैसिफिक, हांगकांग एक्सप्रेस और हांगकांग एयरलाइंस के जरिए विदेशों से आने वाले लोगों को मुक्त फ्लाइट टिकट बांटी जाएंगी।

Credit: BCCL/Wikipedia

हांगकांग की यात्रा

2020 तक दुनिया का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हांगकांग में महामारी शुरू होने के एक साल पहले पांच करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचे थे।

Credit: BCCL/Wikipedia

वेबसाइट से करें जानकारी

हांगकांग की फ्री यात्रा करने के लिए आपको हांगकांग पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और फ्री टिकट से संबंधित जानकारी देनी होगी।

Credit: BCCL/Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी में शुरू करना चाहते हैं स्टार्टअप तो ये है पूरी प्रक्रिया, सरकार इस तरह करेगी मदद

ऐसी और स्टोरीज देखें