कितनी शराब पीने पर पकड़ लेती है मशीन, एक-दौ पैग वाले भी बचकर रहें

Rohit Ojha

May 29, 2024

व्हीकल एक्ट

पुणे पोर्श हादसे के बाद दर्ज FIR में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी है।

Credit: iStock

​नशे में गाड़ी चलाना अपराध

नशे में गाड़ी चलाने को अपराध बनाती है। पुलिस का मानना है कि हादसे के वक्त आरोपी शराब के नशे में था।

Credit: iStock

​ड्रंक एंड ड्राइव

आखिर ब्लड में कितना अल्कोहल पाए जाने पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस बनाया जाता है।

Credit: iStock

ब्रीथ एनालाइजर

कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चला रहा है या नहीं? इसे चेक करने के लिए पुलिस ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल करती है।

Credit: iStock

अल्कोहल की मात्रा

अगर 100ml खून में 30 एमजी अल्कोहल पाया जाता है तो ड्रंक एंड ड्राइव का केस बनता है।

Credit: iStock

शराब पचती नहीं है

मुंह, गला, पेट और आंतों के जरिए अल्कोहल खून में घुल-मिल जाता है। पीने का बाद शराब पचती नहीं है।

Credit: iStock

ऐसे सांसों से अल्कोहल पता लगता है

इसलिए खून फेफड़ों से जब गुजरता है, तो अल्कोहल सांसों के जरिए हवा में भी आने लगता है।

Credit: iStock

खून में अल्कोहल

ब्रीथ एनालाइजर में जब सांस छोड़ी जाती है, वैसे ही ये डिवाइस खून में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाती है।

Credit: iStock

कितनी सजा

भारत में शराब पीकर गाड़ी चलाना गैर-कानूनी है। पकड़े जाने पर 6 महीने तक की जेल या जुर्माना लग सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है ब्लैक चेक, आखिर बैंक इसे क्यों मांगते हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें