Nov 16, 2024

ATM कार्ड जैसा बन जाएगा आधार कार्ड, 1 मिनट में हो जाएगा अप्लाई

Vishal Mathel

भारत में आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो कई जगह काम आता है।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड को भी ATM कार्ड की तरह बनाया जा सकता है।

Credit: istock

Starlink की इंटरनेट स्पीड

जी हां! UIDAi आपको ATM की तरह PVC आधार कार्ड बनाने की सुविधा देता है।

Credit: istock

इसके लिए आपको UIDAi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।

Credit: istock

कैसे करें आवेदन

UIDAi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें और अपने आधार के लिए लॉगिन करें। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।

Credit: istock

My Aadhaar सेक्शन

यहां से आपको My Aadhaar सेक्शन पर जाना है। फिर Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करना है।

Credit: istock

12 अंकों का आधार डिजिट

यहां आप से अपना 12 अंकों का आधार डिजिट मांगा जाएगा। ओटीपी के साथ अपनी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आपको अपना PVC आधार कार्ड दिखने लगेगा।

Credit: istock

घर आ जाएगा PVC आधार कार्ड

PVC आधार कार्ड को घर पर मंगाने के लिए आपको 50 रुपये का मामूली शुल्क देना होगा। एक हफ्ते के अंदर आपका एटीएम जैसा आधार आपके हाथ में होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन के कोच पर लिखे नंबर क्या बताते हैं, आज जान ही लीजिये सीक्रेट