घर पर ही बनाए जिम, समय और पैसों की होगी बचत, जानें इसके लिए क्या है सबसे जरूरी

Rohit Ojha

Nov 5, 2023

टाइमिंग​

खुद को फिट रखने के लिए जिम जाकर एक्सरसाइज करना हर कोई चाहता है। लेकिन टाइमिंग के चलते वो नहीं जा पाते हैं।

Credit: iStock

समय और पैसा

ऐसे लोगो अपने घर पर ही खुद के लिए जिम तैयार कर सकते हैं और समय के साथ पैसा भी बचा सकते हैं।

Credit: iStock

​कहां बनाएं जिम

आपके घर का लिविंग रूम हो या फिर गेस्टरूम, कमरे में रोशनी और सही वेंटिलेशन है तो यह परफेक्ट जिम हो सकता है।

Credit: iStock

मैट और सीढ़ी​

कमरे की सफाई कर मैट बिछाएं, ध्यान रखें कि मैट फिसलने वाला न हो। एक कुर्सी और तीन स्टेप्स वाली सीढ़ी की भी व्यवस्था कर लें।

Credit: iStock

वेट लॉस एक्सरसाइज

सीढ़ी पर चढ़कर और उतरकर आप वेट लॉस एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा स्किपिंग रोप भी खरीद लाएं।

Credit: iStock

डंबल्स

वेट लिफ्टिंग एक्सरसाइज के लिए डंबल्स और बार्बेल्स जरूरी होते हैं इसलिए आप इनमें भी निवेश करें।

Credit: iStock

कीमत

लोकल स्टोर्स पर डंबल्स 300 रुपये से 600 रुपये प्रति किलो वजन के आधार पर मिलते हैं।

Credit: iStock

रजिस्टेंस बैंड्स

एक्सरसाइज बॉल, गोल छल्ला या हूप और स्ट्रेचिंग के लिए रजिस्टेंस बैंड्स भी खरीद लाएं।

Credit: iStock

​वेट मशीन

आपके जिम में वेट मशीन का होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने वजन में होने वाले बदलावों को देख पाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन सा सोना होता है सबसे शुद्ध, ऐसे कर पाएंगे आप आसानी से पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें