Jan 1, 2025
Credit: X
दुबई स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है और यह दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले में भी बदल जाता है।
Credit: X
सवाल यह है कि 828 मीटर लंबी यह इमारत कैसे टीवी स्क्रीन में बदल जाता है।
Credit: X
बुर्ज खलीफा में खास LED लाइट सिस्टम (33 किलोमीटर लंबी स्ट्रिप्स) फिट किया गया है, जिसमें लाखों बल्ब हैं।
Credit: X
बुर्ज खलीफा इमारत में बाहर की ओर करीब 12 लाख LED लाइट्स को इंस्टॉल किया गया है। इन LEDs को बिल्डिंग की खिड़कियों पर चिपकाया गया है।
Credit: X
इन्हीं छोटी-छोटी LED स्ट्रिप्स की मदद से वीडियो को इमारत पर प्ले किया जाता है। जो एक खास व्यू देती हैं और दूर से देखने पर टीवी स्क्रीन की तरह लगती हैं।
Credit: X
बुर्ज खलीफा को इमारत में बदलने के लिए 10 हजार कनेक्टर्स और 72KM लंबी केबल का इस्तेमाल हुआ है।
Credit: X
वीडियो को लैपटॉप की मदद से कंट्रोल किया जाता है। यह लैपटॉप 'मेन ब्रेन' सर्वस से कनेक्ट होता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More