Dec 30, 2024

सोते समय कितना दूर होना चाहिए हीटर, लापरवाही छीन सकती है "सब-कुछ"

Vishal Mathel

सर्दियों में रूम हीटर का खूब इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock

लेकिन रूम हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है।

Credit: istock

हीटर से स्किन सेंसिटिव, अस्थमा, एलर्जी संबंधी जलन और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

Credit: istock

ऐसे में सवाल यह उठता है कि रूम हीटर को सोते समय कितना दूर रखना चाहिए।

Credit: istock

सोते समय, हीटर को बिस्तर से कम से कम 3 फुट की दूरी पर रखना चाहिए।

Credit: istock

हीटर इस्तेमाल के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है।

Credit: istock

इसके अलावा हीटर के आस-पास ऐसी कोई चीज न रखें जिस में आग लगने का खतरा हो।

Credit: istock

ऐसे में सोने से पहले रूम हीटर को या तो बंद कर देना चाहिए या काफी दूर रखना चाहिए।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मेट्रो में भूलकर भी न ले जाएं ये 5 चीज, भारी जुर्माने के साथ हो सकती है जेल ​

ऐसी और स्टोरीज देखें