​कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है हेलीकॉप्टर, हवा में कैसे घूमता है दाएं-बाएं

Rohit Ojha

Nov 25, 2023

कितनी ऊंचाई

हेलीकॉप्टर आम तौर पर 10 से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ते हैं।

Credit: iStock

विमान

विमान 25,000 फुट से 45,000 फुट तक की ऊंचाई पर उड़ते हैं।

Credit: iStock

टर्बाइन इंजन

टर्बाइन इंजन वाले हेलीकॉप्टर लगभग 25,000 फीट तक पहुंच सकते हैं।

Credit: iStock

​हेलीकॉप्टर के पंखे

हेलीकॉप्टर के ऊपर लगे बड़े पंखे की मदद से यह जमीन से ऊपर हवा में उड़ता है।

Credit: iStock

​रोटर ब्लेड्स

हेलीकॉप्टर को उसके रोटर ब्लेड्स की मदद से ही हवा में दाएं-बाएं या आगे-पीछे चलाया जाता है।

Credit: iStock

दाएं-बाएं या आगे-पीछे

हेलीकॉप्टर को दाएं-बाएं या आगे-पीछे मूव कराने के लिए, पायलट साइक्लिक पिच में घूमते हुए ब्लेड्स के एंगल को बदलता है।

Credit: iStock

फ्रंट रोटर ब्लेड्स

आगे की तरफ हेलीकॉप्टर को मूव कराने के लिए फ्रंट में रोटर ब्लेड्स के एंगल को बढ़ाया जाता है।

Credit: iStock

एयर फ्यूल टर्बाइन

कोई भी जेट जैसे एयरप्लेन या हेलीकॉप्टर के लिए खास जेट फ्यूल होता है, जिसे ATF कहा जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वेटिंग टिकट कैंसिल कराने पर कितना पैसा कटता है, समझें टाइम का क्या है गेम

ऐसी और स्टोरीज देखें