Oct 23, 2024

लगातार कितने घंटे चला सकते हैं गीजर, नहीं होगा हादसा

Vishal Mathel

सर्दियों का मौसम आने वाला है। सर्दी आते ही घरों में गीजर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है।

Credit: istock

गीजर का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि कोई हादसा न हो

Credit: istock

कितने घंटे लगातार चला सकते हैं

सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक गीजर को लगातार कितने घंटे चला सकते हैं, ताकि हादसों से बचा जा सके।

Credit: istock

ब्रांड और क्वालिटी

अगर आपने एक अच्छे ब्रांड का गीजर खरीदा है, तो यह बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है। हाई-क्वालिटी गीजर लगातार 1-2 घंटे तक चलाए जा सकते हैं।

Credit: istock

ऑटोमैटिक कट-ऑफ फीचर

ज्यादातर मॉडर्न गीजर ऑटोमेटिक कट-ऑफ फीचर के साथ आते हैं। यह फीचर पानी के तापमान के एक निश्चित लेवल पर पहुंचने के बाद गीजर को अपने आप बंद कर देता है, जिससे ओवरहीटिंग नहीं होती।

Credit: istock

टैंक की क्षमता और तापमान कंट्रोल

अगर आपका गीजर छोटा है (10-15 लीटर), तो इसे 20-30 मिनट से ज्यादा चलाने की जरूरत नहीं है। बड़े गीजर (25-35 लीटर) अधिक पानी को जल्दी गर्म कर सकते हैं और उन्हें भी लगभग 1 घंटे तक ही चलाना चाहिए।

Credit: istock

ओवरहीटिंग का खतरा

लगातार गीजर चलाते रहने से ओवरहीटिंग का खतरा रहता है, खासकर अगर गीजर पुराना हो या ऑटो कट-ऑफ फीचर न हो। इसे हर 1 घंटे बाद बंद करना और कुछ समय के लिए ठंडा होने देना जरूरी है।

Credit: istock

वोल्टेज फ्लक्चुएशन

अगर आपके इलाके में वोल्टेज की समस्या होती है, तो गीजर को लंबे समय तक चलाना खतरनाक हो सकता है। इससे गीजर के पार्ट्स खराब हो सकते हैं या शॉर्ट-सर्किट का खतरा हो सकता है।

Credit: istock

बिजली की खपत

गीजर बहुत ज्यादा बिजली खर्च करता है, इसलिए इसे बहुत देर तक लगातार चलाना आर्थिक रूप से भी फायदेमंद नहीं है। गीजर को जरूरत के अनुसार ऑन और ऑफ करना बेहतर होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: एंटीवायरस इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? खुल गया राज