Oct 30, 2024
भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में कई लोग एडवांस टिकट करके रखते हैं।
Credit: istock
जरूरत नहीं होने पर टिकट कैंसिल की जाती है, जिनका रेलवे आपको रिफंड करता है।
Credit: istock
लेकिन सवाल यह है कि टिकट कैंसिल के बाद यह रिफंड कितने दिन में आपको मिल जाता है?
Credit: istock
IRCTC के नियमों के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेन टिकट के लिए रिफंड आमतौर पर 5 से 7 कार्य दिवसों के भीतर मिल जाता है। इससे कम समय में भी रिफंड मिल सकता है।
Credit: istock
हालांकि, यह पेमेंट के तरीके और इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ऑनलाइन या काउंटर से बुकिंग की है।
Credit: istock
ऑनलाइन टिकटों के लिए रिफंड आमतौर पर फास्ट होता है, सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है।
Credit: istock
ट्रेन के प्रस्थान समय को ध्यान में रखकर आपसे कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा। यानी जितना जल्दी आप टिकट कैंसिल करते हैं उतना की कम आपको चार्ज देना होगा।
Credit: istock
एक RTI के जवाब में रेलवे ने बताया कि पिछले तीन साल में सिर्फ वेटिंग टिकट के कैंसिलेशन से रेलवे को 1230 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More