Oct 30, 2024

कितने दिन में मिलता है कैंसिल टिकट का पैसा, जान लें नियम

Vishal Mathel

करोड़ों लोग करते हैं सफर

भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। ऐसे में कई लोग एडवांस टिकट करके रखते हैं।

Credit: istock

टिकट कैंसिल और रिफंड

जरूरत नहीं होने पर टिकट कैंसिल की जाती है, जिनका रेलवे आपको रिफंड करता है।

Credit: istock

कितने दिन में मिलेगा रिफंड

लेकिन सवाल यह है कि टिकट कैंसिल के बाद यह रिफंड कितने दिन में आपको मिल जाता है?

Credit: istock

5 से 7 दिन

IRCTC के नियमों के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेन टिकट के लिए रिफंड आमतौर पर 5 से 7 कार्य दिवसों के भीतर मिल जाता है। इससे कम समय में भी रिफंड मिल सकता है।

Credit: istock

ऑनलाइन या काउंटर बुकिंग

हालांकि, यह पेमेंट के तरीके और इस बात पर निर्भर करता है कि आपने ऑनलाइन या काउंटर से बुकिंग की है।

Credit: istock

बैंक अकाउंट में आ जाता है रिफंड

ऑनलाइन टिकटों के लिए रिफंड आमतौर पर फास्ट होता है, सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है।

Credit: istock

कैंसिलेशन चार्ज

ट्रेन के प्रस्थान समय को ध्यान में रखकर आपसे कैंसिलेशन चार्ज लिया जाएगा। यानी जितना जल्दी आप टिकट कैंसिल करते हैं उतना की कम आपको चार्ज देना होगा।

Credit: istock

कैंसिलेशन से रेलवे की 1230 करोड़ रुपये की कमाई

एक RTI के जवाब में रेलवे ने बताया कि पिछले तीन साल में सिर्फ वेटिंग टिकट के कैंसिलेशन से रेलवे को 1230 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: आज से 70 साल से अधिक वालों को मिलेगा 5 लाख तक फ्री इलाज, ऐसे उठाएं फायदा