Dec 19, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
लंबे समय तक लगातार रूम हीटर चलाने से ओवरहीटिंग, आग लगने का खतरा बढ़ जाना या ऊर्जा की कमी जैसे जोखिम हो सकते हैं।
Credit: istock
ज्यादातर हीटर लगातार 6-8 घंटे तक चलने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। ऐसे में इसे 4 से 6 घंटे तक चलाकर बंद कर देना चाहिए।
Credit: istock
अगर आपके हीटर में ऑटोमैटिक शट-ऑफ या थर्मोस्टेट है, तो यह ऑपरेशन को कंट्रोल कर सकता है और ओवरहीटिंग को रोक सकता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: istock
सुनिश्चित करें कि कमरे में अच्छी तरह से हवा आ रही हो। खराब हवादार जगह में 2-3 घंटे से ज्यादा हीटर चलाने से ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है और कार्बन मोनोऑक्साइड का जोखिम बढ़ सकता है।
Credit: istock
रूम हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आपके बिजली बिल को भी बढ़ा सकता है। ऐसे में हीटर को थोड़े अंतराल पर चलाना चाहिए।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More