Dec 19, 2024

लगातार कितने घंटे नहीं चलाना चाहिए रूम हीटर, ऑन करने से पहले जान लें जरूरी बात

Vishal Mathel

सर्दियां आते ही घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है।

Credit: istock

लेकिन सुविधा के लिए इस्तेमाल होने वाला यह उपकरण लगातार चलाने से आपको नुकसान पहुंचा सकता है

Credit: istock

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रूम हीटर को लगातार कितने घंटे नहीं चलाना चाहिए।

Credit: istock

क्या है नुकसान

लंबे समय तक लगातार रूम हीटर चलाने से ओवरहीटिंग, आग लगने का खतरा बढ़ जाना या ऊर्जा की कमी जैसे जोखिम हो सकते हैं।

Credit: istock

कितने घंटे चलाना चाहिए

ज्यादातर हीटर लगातार 6-8 घंटे तक चलने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। ऐसे में इसे 4 से 6 घंटे तक चलाकर बंद कर देना चाहिए।

Credit: istock

ऑटो शट-ऑफ सुविधा

अगर आपके हीटर में ऑटोमैटिक शट-ऑफ या थर्मोस्टेट है, तो यह ऑपरेशन को कंट्रोल कर सकता है और ओवरहीटिंग को रोक सकता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: istock

वेंटिलेशन

सुनिश्चित करें कि कमरे में अच्छी तरह से हवा आ रही हो। खराब हवादार जगह में 2-3 घंटे से ज्यादा हीटर चलाने से ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है और कार्बन मोनोऑक्साइड का जोखिम बढ़ सकता है।

Credit: istock

बिजली की खपत

रूम हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आपके बिजली बिल को भी बढ़ा सकता है। ऐसे में हीटर को थोड़े अंतराल पर चलाना चाहिए।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर