Feb 26, 2024
भारत और पाकिस्तान को बंटवारे के लिए 73 दिनों का समय दिया गया था।
Credit: iStock
इस बंटवारे में कैश, चल संपत्ति, रेल, सड़क, नदी, सेना तक बंटवारा हुआ था।
Credit: iStock
दोनों देशों के बीच दफ्तरों की मेज, कुर्सी, पंखे आदि का भी बंटवारा हुआ था।
Credit: iStock
इस बंटवारे के दौरान 18,077 मील सड़क में से 4,913 मील सड़क पाकिस्तान के हिस्से में गईं।
Credit: iStock
किलोमीटर में देखें, तो करीब 29092 KM सड़कों में से 7906 KM सड़क पाकिस्तान के पास गई।
Credit: iStock
विभाजन के बाद लाखों लोग अपने ही देश में शरणार्थी बन गए। करीब सवा करोड़ लोगों को विस्थापित होना पड़ा था।
Credit: iStock
17 अगस्त 1947 को भारत-पाकिस्तान की विभाजन रेखा यानी सीमा का नाम रेडक्लिफ लाइन पड़ गया।
Credit: iStock
सितंबर से नवंबर 1947 के बीच, यानी लगभग तीन महीनों में आबादी की अदला-बदली पूरी हुई थी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स