Oct 14, 2024

आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम-DOB-मोबाइल, जानिए नियम

Pawan Mishra

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है और इसके बिना आप एक सिम तक नहीं खरीद सकते।

Credit: Times-Now-Digital

सही जानकारी

यही वजह है कि आधार कार्ड में सही जानकारी मौजूद होनी चाहिए वरना आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन इससे पहले कि आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने आधार सेवा केंद्र, जान लीजिये कि आधार में कौन सी जानकारी कितनी बार बदल सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जन्मतिथि

डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि को आप आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

नाम

अगर आधार कार्ड में नाम गलत है तो आप इसे सिर्फ दो बार अपडेट करवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जेंडर

अगर आधार कार्ड में आपका लिंग यानी जेंडर गलत हो गया है तो आप इसे सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एड्रेस

लोगों के घर का पता निरंतर बदलता रहता है और इसीलिए इसे बदलवाने को लेकर कोई लिमिट नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

मोबाइल नंबर और फोटो

एड्रेस के साथ-साथ मोबाइल नंबर और फोटो को बदलवाने को लेकर भी कोई लिमिट तय नहीं की गई है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: होटल और मोटल में क्या होता है अंतर, अगली ट्रिप से पहले जान लें