Oct 14, 2024
आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है और इसके बिना आप एक सिम तक नहीं खरीद सकते।
Credit: Times-Now-Digital
यही वजह है कि आधार कार्ड में सही जानकारी मौजूद होनी चाहिए वरना आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन इससे पहले कि आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने आधार सेवा केंद्र, जान लीजिये कि आधार में कौन सी जानकारी कितनी बार बदल सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मतिथि को आप आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आधार कार्ड में नाम गलत है तो आप इसे सिर्फ दो बार अपडेट करवा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आधार कार्ड में आपका लिंग यानी जेंडर गलत हो गया है तो आप इसे सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लोगों के घर का पता निरंतर बदलता रहता है और इसीलिए इसे बदलवाने को लेकर कोई लिमिट नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
एड्रेस के साथ-साथ मोबाइल नंबर और फोटो को बदलवाने को लेकर भी कोई लिमिट तय नहीं की गई है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More