Nov 1, 2024
आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है और हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
Credit: Times-Now-Digital
बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर भारतीय नागरिक के रूप में अपनी पहचान सिद्ध करनी हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड कितनी तरह के होते हैं और किसके लिए कौन सा आधार कार्ड सही रहता है?
Credit: Times-Now-Digital
यह आधार कार्ड का सबसे बेसिक और प्रचलित रूप है। कई लोग प्रिंट करवाकर आधार कार्ड को लैमिनेट करवाके इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही प्लास्टिक वाला आधार कार्ड भी होता है जो दिखने में काफी प्रीमियम और अच्छा लगता है।
Credit: Times Now Digital
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना पड़ता है।
Credit: Times-Now-Digital
5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनाया जाता है। यह आधार कार्ड बच्चे के माता-पिता के बायोमेट्रिक से बनता है और इसकी कोई फीस नहीं लगती है।
Credit: Times-Now-Digital
यह काफी सिक्योर्ड आधार कार्ड होता है और इसमें आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 डिजिट ही नजर आते हैं। इसे आप मुफ्त में UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More