Nov 1, 2024

कितने तरह के होते हैं आधार कार्ड, किसके लिए कौन सा है सही

Pawan Mishra

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक है और हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

Credit: Times-Now-Digital

बैंक से पहचान तक

बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर भारतीय नागरिक के रूप में अपनी पहचान सिद्ध करनी हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड कितनी तरह के होते हैं और किसके लिए कौन सा आधार कार्ड सही रहता है?

Credit: Times-Now-Digital

प्रिंट आधार कार्ड

यह आधार कार्ड का सबसे बेसिक और प्रचलित रूप है। कई लोग प्रिंट करवाकर आधार कार्ड को लैमिनेट करवाके इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

PVC आधार कार्ड

इसके साथ ही प्लास्टिक वाला आधार कार्ड भी होता है जो दिखने में काफी प्रीमियम और अच्छा लगता है।

Credit: Times Now Digital

50 रुपये फीस

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान करना पड़ता है।

Credit: Times-Now-Digital

बाल/ब्लू आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र वाले बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनाया जाता है। यह आधार कार्ड बच्चे के माता-पिता के बायोमेट्रिक से बनता है और इसकी कोई फीस नहीं लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

मास्क्ड आधार

यह काफी सिक्योर्ड आधार कार्ड होता है और इसमें आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 डिजिट ही नजर आते हैं। इसे आप मुफ्त में UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: महीने में कितनी बार धुलते हैं ट्रेन के तकिए-चादर, सफर से पहले जान लें