Jul 28, 2023
भारत में बारिश हो रही है ऐसे में तेज बारिश के साथ कई जगह बिजली भी गिरती है।
Credit: istock
प्राकृतिक बिजली या आकाशीय इतनी शक्तिशाली होती है कि यह जिस व्यक्ति पर गिरती है उसे पलक झपकने का मौका तक नहीं मिलता। जिस पेड़ पर गिरती है वह सूख जाते हैं।
Credit: istock
ऐसे में आपने क्या कभी सोचा है कि आकाशीय बिजली कितने वोल्ट की होती है।
Credit: istock
आकाशीय बिजली में 10 करोड़ वोल्ट के साथ 10 हजार एम्पियर का करंट हो सकता है।
Credit: istock
इस तरह आप आसानी से आकाशीय बिजली की क्रूरता का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कैसे किसी को चंद मिली सेकेंड्स में मौत के घाट उतार देती है।
Credit: istock
वहीं घरों में जो लाइट बिजली होती है जिससे कूलर, बल्ब, पंखें चलते हैं उसमें 120 वोल्ट और 15 एम्पियर की बिजली होती है।
Credit: istock
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुताबिक आकाशीय बिजली की लंबाई 4-5 किलोमीटर होती है।
Credit: istock
दोपहर के समय आमतौर पर आकाशीय बिजली ज्यादा गिरती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More