Jul 12, 2024
आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली कड़कती है जिसे देखकर कई लोग डर भी जाते हैं।
Credit: iStock
कभी-कभी बिजली आसमान से जमीन पर तो कभी-कभी पेड़ पर भी आ गिरती है।
Credit: iStock
पेड़ पर गिरने पर बिजली इसे खोखला कर देती है और जमीन पर गिरने पर यह जमीन भी फाड़ देती है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आसमान से गिरने वाली बिजली में कितनी ताकत होती है?
Credit: iStock
आसमान से गिरने वाले बिजली में 300 मिलियन वाट या लगभग 30,000 एम्पेयर बिजली होती है।
Credit: iStock
300 मिलियन वाट का मतलब 300 मेगावाट है और इससे 1 लाख घरों को साल भर की बिजली प्रदान की जा सकती है।
Credit: iStock
आसमान से गिरने वाली बिजली का तापमान लगभग 27000 डिग्री सेल्सियस होता है।
Credit: iStock
सूरज का तापमान लगभग 56000 डिग्री सेल्सियस है और बिजली का तापमान लगभग इसका आधा है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More