Jun 27, 2023
QR कोड आजकल ऐसी जरूरत बन गया है कि सामान खरीदने से लेकर बेचने तक हर जगह यह चाहिए ही, लेकिन कभी सोचा कि इससे पैसे कैसे कट जाते हैं
Credit: Unplash
QR Code का पूरा नाम है क्विक रिस्पॉन्स कोड यह एक ऐसा कोड होता है, जिसमें किसी सामान की पूरी जानकारी दर्ज रहती है जैसे कीमत, बनाने वाली कंपनी का नाम का नाम आदि
Credit: Unplash
क्यूआर कोड का खास तरह की जानकारी को सांकेतिक शब्दों में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है
Credit: Unplash
इस कोड को किसी मोबाइल या स्कैनर से स्कैन किया जाता है स्कैन करते ही तमाम जानकारियां सामने आ जाती हैं
Credit: Unplash
कोरोनावायरस में क्यूआर कोड स्कैन करने वालों की संख्या आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ गई थी
Credit: Unplash
1994 में कार निर्माता कंपनी टोयोटा समूह की एक जापानी सहायक डेन्सो वेव द्वारा इसे डेवलप किया गया
Credit: Unplash
इसमें लाइनों की जगह स्क्वायर और Dots का प्रयोग होता है ये दो तरीके के हैं पहला Static QR Code और दूसरा Dynamic QR Code
Credit: Unplash
Static QR code को एक बार Generate करने के बाद एडिट नहीं किया जा सकता जबकि Dynamic QR Code गतिशील होता है
Credit: Unplash
QR Code को सफल बनाने में स्मार्टफोन का बड़ा योगदान है, स्मार्टफोन के आने के बाद यह लगभग घर-घर में पहुंच चुका है
Credit: Unplash
Thanks For Reading!
Find out More