​पाकिस्तान में एक कप कॉफी की कीमत कितनी, भारत से महंगा या सस्ता

Rohit Ojha

Mar 10, 2024

आर्थिक संकट

पाकिस्तान इस गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस वजह से महंगाई चरम पर है।

Credit: iStock

रोजमर्रा की वस्तुएं​

पाकिस्तान में रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें कई गुना अधिक हो गई हैं।

Credit: iStock

स्टारबक्स

पाकिस्तान में भी कॉफी की ग्लोबल ब्रॉन्ड स्टारबक्स के प्रोडक्ट्स बिकते हैं।

Credit: iStock

कॉफी की कीमत

पाकिस्तान में CAFE LATTE की कीमत 799 पाकिस्तानी रुपये है।

Credit: iStock

भारत में कीमत

भारत में CAFE LATTE कॉफी की कीमत 288 रुपये के आसपास है।

Credit: iStock

​टिम हॉर्टन्स

पिछले साल पाकिस्तान में कनाडा की टिम हॉर्टन्स ने लाहौर में अपना पहला स्टोर खोला था।

Credit: iStock

महंगी कॉफी

टिम हॉर्टन्स अपनी महंगी और तरह-तरह की कॉफी की सर्विस के लिए फेमस है।

Credit: iStock

कॉफी की कीमत

पाकिस्‍तान के लाहौर में जब टिम हॉर्टन्स का स्‍टोर खुला तो उसकी कॉफी के दाम 650 रुपये बताए गए थे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके कमरे के लिए कितने टन का AC रहेगा सही,जान लीजिए जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें