Dec 24, 2024

कार लोन के लिए इतना होना चाहिए CIBIL, इन कागजों के बिना हो जाएगा रिजेक्ट

Vishal Mathel

CIBIL स्कोर और लोन

भारत में लोन लेने के लिए आपका CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) अच्छा होना चाहिए। यानी एक अच्छा CIBIL स्कोर आपके लोन पास होने की संभावना को बढ़ा देता है।

Credit: istock

क्या होता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर (Credit Score) एक 3 अंकों का नंबर है, जो आपकी क्रेडिट योग्यता बताता है। यह नंबर 300 से 900 के बीच हो सकता है; 900 के करीब स्कोर बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री दिखाता है।

Credit: istock

कितना होना चाहिए CIBIL स्कोर

भारत में कार लोन लेने के लिए आमतौर पर 700 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर आदर्श माना जाता है।

Credit: istock

इतने में आसानी से मिलता है लोन

700+ का सिबिल स्कोर आपकी अच्छी क्रेडिट योग्यता का संकेत देता है और लोन अप्रूवल आसान बनाता है। यानी 700+CIBIL स्कोर पर आपको फटाफट लोन मिल सकता है।

Credit: istock

750 या उससे अधिक

यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो आपको कम ब्याज दर (Interest Rate) पर लोन मिल सकता है।

Credit: istock

700 से कम स्कोर

650-699 के बीच का सिबिल स्कोर पर भी लोन अप्रूवल मिल सकता है, लेकिन इसके लिए ब्याज दर ज्यादा हो सकती है।

Credit: istock

600 से कम में दिक्कत ही दिक्कत

600 से कम सिबिल स्कोर में आपको लोन लेने में दिक्कत हो सकती है और आपको ज्यादा ब्याज पर लोन लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। समय पर क्रेडिट कार्ड बिल और लोन किश्तें चुकाने से सिबिल स्कोर बेहतर किया जा सकता है।

Credit: istock

ये चीजें भी हैं जरूरी

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर के अलावा वर्तमान लोन, बैंक की पॉलिसी, आय, जॉब स्टेटस, डाउनपेमेंट की राशि आदि कई फैक्टर भी जरूरी होते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​ट्रेन के शुरू और आखिरी में ही क्यों लगाए जाते हैं जनरल डिब्बे?​