फाइव और थ्री स्टार AC की बिजली खपत में कितना अंतर, आप भी जान लीजिए

Rohit Ojha

Apr 22, 2024

ऑन हो गए हैं एसी

भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और लोगों के घरों में AC चलने लगे हैं।

Credit: iStock

बिजली की खपत

जब हम AC खरीदने जाते हैं, तो देखते हैं कि सबसे कम बिजल की खपत किसमें होगी।

Credit: iStock

बिजली खपत में अंतर

5 स्टार या 3 स्टार AC में से कौन सा AC कम बिजली की खपत करता है, क्या आप जानते हैं।

Credit: iStock

5 स्टार या 3 स्टार AC

5 स्टार या 3 स्टार AC में से कौन सा AC कम बिजली की खपत करता है, क्या आप जानते हैं।

Credit: iStock

पॉपुलर एसी

3 स्टार और 5 स्टार AC सबसे पॉपुलर हैं। इनमें बिजली की खपत कम होती है।

Credit: iStock

एनर्जी एफिशिएंट

5 स्टार AC सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट हैं और 1 स्टार AC सबसे कम।

Credit: iStock

बिजली बचत

आमतौर पर 5 स्टार AC आपको 3 स्टार AC की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा बिजली बचाने में मदद करेगा।

Credit: iStock

कितनी खपत

1 टन का 3 स्टार AC 747 वाट की खपत करता है जबकि 1 टन 5 स्टार AC 554 वाट की खपत करता है।

Credit: iStock

डेढ़ टन का एसी

इसी तरह 1.5 टन 3 स्टार AC और 5 स्टार AC क्रमशः 1104 और 8740 वाट की खपत करते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धनिया और मिर्च पाउडर में मिलाई जा रहीं खतरनाक चीजें, ऐसे करें शुद्धता की पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें