May 8, 2024
भीषड़ गर्मी से बचने के लिए लोग इस समय जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन लगातार चलता एसी लोगों को खर्च बढ़ा रहा है, क्योंकि बिजली बिल अधिक आ रहा है।
Credit: iStock
बिजली के जितने भी उपकरण होते हैं। एनर्जी एफिशिएंसी के आधार पर उन्हें रेटिंग दी जाती है।
Credit: iStock
अगर कोई बिजली का उपकरण 5 स्टार रेटिंग का है, तो वह कम बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
फाइव स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का स्प्लिट एसी यह हर घंटे औसतन 840 वाट बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
अगर आप दिन में 10 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो पूरे दिन में आपका एसी 8.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
अगर आपके यहां बिजली 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिल रही है. तो एक दिन में आपके बिजली का बिल 67.2 रुपये बनेगा।
Credit: iStock
इस तरह महीने में फाइव स्टार एसी के इस्तेमाल से आपका बिल 2016 रुपये आएगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स