5 स्टार एसी को दिनभर में कितनी यूनिट चाहिए बिजली, महीने में इतना आएगा बिल

Rohit Ojha

May 8, 2024

एसी का इस्तेमाल

भीषड़ गर्मी से बचने के लिए लोग इस समय जमकर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल

लेकिन लगातार चलता एसी लोगों को खर्च बढ़ा रहा है, क्योंकि बिजली बिल अधिक आ रहा है।

Credit: iStock

​एनर्जी एफिशिएंसी

बिजली के जितने भी उपकरण होते हैं। एनर्जी एफिशिएंसी के आधार पर उन्हें रेटिंग दी जाती है।

Credit: iStock

बिजली की कम खपत

अगर कोई बिजली का उपकरण 5 स्टार रेटिंग का है, तो वह कम बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

​डेढ़ टन का स्प्लिट एसी

फाइव स्टार रेटिंग वाला डेढ़ टन का स्प्लिट एसी यह हर घंटे औसतन 840 वाट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

10 घंटे में कितनी खपत

अगर आप दिन में 10 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो पूरे दिन में आपका एसी 8.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

एक दिन का बिल

अगर आपके यहां बिजली 8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिल रही है. तो एक दिन में आपके बिजली का बिल 67.2 रुपये बनेगा।

Credit: iStock

महीने का बिजली बिल

इस तरह महीने में फाइव स्टार एसी के इस्तेमाल से आपका बिल 2016 रुपये आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राउंड ट्रिप बुकिंग पर क्या सस्ता मिलती है फ्लाइट टिकट, जानिए जरूरी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें