एक दिन में कितनी बिजली खाता है Portable AC? जानकर खुल जाएंगी आंखें

Apr 04, 2025

एक दिन में कितनी बिजली खाता है Portable AC? जानकर खुल जाएंगी आंखें

Vishal Mathel
आजकल मार्केट में Portable AC का खूब नाम चल रहा है।

​आजकल मार्केट में Portable AC का खूब नाम चल रहा है।​

Credit: istock/AI

Portable AC सही में पोर्टेबल होता है और घर में कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

​Portable AC सही में पोर्टेबल होता है और घर में कहीं भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।​

Credit: istock/AI

यह एक सुविधाजनक उपकरण है, खासकर जब कमरे में फिक्स्ड AC लगाने की जगह न हो।

​यह एक सुविधाजनक उपकरण है, खासकर जब कमरे में फिक्स्ड AC लगाने की जगह न हो।​

Credit: istock/AI

​लेकिन इसे खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि ये एक दिन में कितनी बिजली खर्च करता है।​

Credit: istock/AI

You may also like

जान बचा सकता है कार का यह खास फीचर, ड्रा...
क्या Inverter AC सच में कम बिजली खर्च कर...

​Portable AC की बिजली खपत उसकी क्षमता (tonnage) और wattage पर निर्भर करती है।​

Credit: istock/AI

​आमतौर पर 1 टन का Portable AC लगभग 900 से 1200 वॉट प्रति घंटे की खपत करता है।​

Credit: istock/AI

​कितना आएगा खर्च​



​1 यूनिट बिजली की कीमत 6-10 रुपये तक हो सकती है। इस हिसाब से एक दिन का खर्च 50 रुपये से 100 रुपये तक हो सकता है।


Credit: istock/AI

​यदि आप इसे दिन में 8 घंटे चलाते हैं, तो यह करीब 7.2 से 9.6 यूनिट (kWh) बिजली खर्च करेगा।​

Credit: istock/AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जान बचा सकता है कार का यह खास फीचर, ड्राइविंग बनाता है आसान