Sep 25, 2024

एक दिन में कितनी बिजली खाता है फ्रिज, जानकर नहीं करेंगे ये गलती

Vishal Mathel

घर-घर में रेफ्रिजरेटर​

​आज के समय में लगभग हर किसी के घर में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल होता है।​

Credit: iStock

रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल​

​रेफ्रिजरेटर जिसे हम फ्रिज भी कहते हैं, न सिर्फ बर्फ जमाने का काम करना है बल्कि सब्जियां-दूध आदि को खराब होने से भी बचाता है।​

Credit: iStock

कितनी बिजली खाता है रेफ्रिजरेटर​

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन-रात चलने वाला रेफ्रिजरेटर आपका बिजली का बिल कितना बढ़ाता है।​

Credit: iStock

एक दिन का बिजली खर्च​

​एक सामान्य घरेलू फ्रिज एक दिन में लगभग 0.8 से 2.5 यूनिट (kWh) बिजली खा सकता है। यानी 6 रुपये/यूनिट के हिसाब से यह 5 से 15 रुपये प्रतिदिन तक हो सकता है।​

Credit: iStock

ऐसे बढ़ेगा खर्चा​

​इसके अलावा रेफ्रिजरेटर का बिजली खर्च फ्रिज के आकार, मॉडल, ऊर्जा दक्षता और उपयोग के आधार पर बदलता है। यदि फ्रिज गर्म वातावरण में काम करता है तो बिजली की खपत बढ़ सकती है।​

Credit: iStock

कौन सा फ्रिज खाता है ज्यादा बिजली​

​छोटे सिंगल-डोर फ्रिज- 0.8 से 1.2 यूनिट/दिन, डबल-डोर फ्रिज- 1.5 से 2.5 यूनिट/दिन खा सकते हैं। वहीं एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज (5-स्टार रेटेड): कम बिजली की खपत करते हैं।​

Credit: iStock

ये गलती बढ़ा देगी आपका बिल

​यह ध्यान रखना चाहिए कि यह खपत आपके उपयोग की आदतों पर भी निर्भर करती है, जैसे कि फ्रिज को कितनी बार खोला जाता है और तापमान कितना सेट किया गया है।​

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोल में मिलावट हो या हवा भरने के लिए जा रहे हों पैसे, यहां करें शिकायत