AC जितना ही आता है रूम हीटर का बिल, कितने वॉट का होता है बेस्ट

Rohit Ojha

Nov 19, 2023

रूम हीटर

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और अब घरों में रूम हीटर के इस्तेमाल की शुरुआत होने वाली है।

Credit: iStock

​रूम हीटर का इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है, लेकिन बिल भी तगड़ा आता है।

Credit: iStock

यह बैंक FD पर दे रहा जोरदार ब्याज

AC और रूम हीटर

दरअसल बिजली बिल पर लोड डालने के मामले में AC और रूम हीटर लगभग एक जैसे ही हैं।

Credit: iStock

​स्टार रेटिंग​

जब भी घर के लिए रूम हीटर खरीदनें तो ज्यादा स्टार रेटिंग वाला रूम हीटर खरीदने की कोशिश करें।

Credit: iStock

बिजली की खपत

साथ ही रूम हीटर में टाइमर सेट करके भी आप बिजली की खपत को भी कम कर सकते हैं।

Credit: iStock

वॉट का रखें ध्यान

आप कितने वॉट का रूम हीटर खरीद रहे हैं इससे सीधा बिजली बिल पर असर पड़ता है।

Credit: iStock

बेस्ट हीटर

Credit: iStock

बिजली की अधिक खपत

AC एक घंटे में 1 से 1.5 यूनिट बिजली खाता है, वहीं रूम हेटर 1 से सवा यूनिट तक बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आसमान में पायलट को कैसे पता चलता है रूट, हवाई जहाज ऐसे तय करते हैं दूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें