Oct 24, 2024

कितनी बिजली खाता है रूम हीटर, संभल गए तो होगी पैसों की बचत

Vishal Mathel

रूम हीटर सर्दियों में उपयोगी होता है, लेकिन यह काफी बिजली भी खाता है।

Credit: istock

कितनी खाता है बिजली

रूम हीटर की बिजली खपत इस पर निर्भर करती है कि वह कितने वाट (Watt) का है और आप उसे कितने समय तक चलाते हैं।

Credit: istock

जान लें हिसाब-किताब

आमतौर पर, रूम हीटर 1000 से 2000 वाट तक के होते हैं। वहीं बड़े हीटर इससे ज्यादा वाट के हो सकते हैं।

Credit: istock

कितनी खाएगा बिजली

अगर रूम हीटर 1000 वाट का है तो वह हर घंटे चलाने पर 1 kWh यानी 1 यूनिट बिजली प्रति घंटे की खपत करेगा।

Credit: istock

दिन में कितना होगा खर्च

वहीं उदाहरण के लिए अगर आप 1500 वाट का रूम हीटर 5 घंटे तक चलाते हैं तो वह 7.5 kWh यानी 7.5 यूनिट बिजली खपत करेगा।

Credit: istock

एक दिन की खपत

अगर आपके क्षेत्र में बिजली की दर 8 रुपए प्रति यूनिट है, तो आपको इसके लिए 60 रुपए प्रति दिन का खर्चा करना पड़ सकता है।

Credit: istock

बढ़ेगा बिजली बिल

इसलिए, अगर आप रूम हीटर का लगातार उपयोग करते हैं, तो आपके बिजली का बिल बढ़ सकता है।

Credit: istock

महीने का खर्च

लगातार रूम हीटर चलाने से आपका बिजली का बिल 1500 से 3000 रुपये तक मासिक भी आ सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली से जा रहे हैं नोएडा-गुरुग्राम, जानें कितना ले जा सकते हैं अल्कोहल