Oct 24, 2024
Credit: istock
रूम हीटर की बिजली खपत इस पर निर्भर करती है कि वह कितने वाट (Watt) का है और आप उसे कितने समय तक चलाते हैं।
Credit: istock
आमतौर पर, रूम हीटर 1000 से 2000 वाट तक के होते हैं। वहीं बड़े हीटर इससे ज्यादा वाट के हो सकते हैं।
Credit: istock
अगर रूम हीटर 1000 वाट का है तो वह हर घंटे चलाने पर 1 kWh यानी 1 यूनिट बिजली प्रति घंटे की खपत करेगा।
Credit: istock
वहीं उदाहरण के लिए अगर आप 1500 वाट का रूम हीटर 5 घंटे तक चलाते हैं तो वह 7.5 kWh यानी 7.5 यूनिट बिजली खपत करेगा।
Credit: istock
अगर आपके क्षेत्र में बिजली की दर 8 रुपए प्रति यूनिट है, तो आपको इसके लिए 60 रुपए प्रति दिन का खर्चा करना पड़ सकता है।
Credit: istock
इसलिए, अगर आप रूम हीटर का लगातार उपयोग करते हैं, तो आपके बिजली का बिल बढ़ सकता है।
Credit: istock
लगातार रूम हीटर चलाने से आपका बिजली का बिल 1500 से 3000 रुपये तक मासिक भी आ सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More