वाटर प्यूरीफायर कितनी बिजली खाता है? जानकर नहीं करेंगे यकीन

Jan 28, 2025

वाटर प्यूरीफायर कितनी बिजली खाता है? जानकर नहीं करेंगे यकीन

Vishal Mathel
आज के समय में वाटर प्यूरीफायर का घरों में खूब इस्तेमाल किया जाता है।

​आज के समय में वाटर प्यूरीफायर का घरों में खूब इस्तेमाल किया जाता है।​

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 घंटे चलने वाला यह डिवाइस कितनी बिजली खाता है।

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि 24 घंटे चलने वाला यह डिवाइस कितनी बिजली खाता है।​

Credit: istock

हालांकि बिजली खपत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे मॉडल, टेक्नोलॉजी और उपयोग का समय।

​हालांकि बिजली खपत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे मॉडल, टेक्नोलॉजी और उपयोग का समय।​

Credit: istock

​बिजली खपत रेंज​​



​आमतौर पर वाटर प्यूरीफायर 25 से 60 वाट प्रति घंटे बिजली खपत करता है।


Credit: istock

You may also like

बच्चे के लिए वरदान है अपार कार्ड, जानें ...
डिब्बे का रंग बताएगा ट्रेन प्रीमियम है य...

​आरओ प्यूरीफायर​​



​रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) आधारित प्यूरीफायर ज्यादा बिजली खपत करते हैं, लगभग 30-50 वाट।


Credit: istock

​यूवी प्यूरीफायर​​



​यूवी तकनीक वाले प्यूरीफायर कम बिजली खाते हैं, करीब 10-20 वाट।


Credit: istock

​कितना आएगा बिजली बिल​​



​अगर वाटर प्यूरीफायर को रोजाना 10 से 15 घंटे चलाया जाए, तो यह करीब 0.2-0.5 यूनिट बिजली खपत कर सकता है।


Credit: istock

​ऐसे में ज्यादा खर्च होगी बिजली​​



​अगर घर में पानी का दबाव कम है, या पानी ज्यादा गंदा है तो RO पंप को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ सकती है।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बच्चे के लिए वरदान है अपार कार्ड, जानें कैसे बनेगा और इसके फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें