Mar 26, 2024
गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल शुरू हो जाता है और बिजली बिल बढ़ जाता है।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि एक टन का एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करता है, यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
इसमें एसी यूनिट टाइप, इसकी कैपेसिटी और सेट किया तापमान शामिल है।
Credit: iStock
हालांकि, सामान्य तौर पर एसी प्रति घंटे 1,000 और 2,500 वाट के बीच बिजली की खपत करता है।
Credit: iStock
5-स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन स्प्लिट एसी प्रति घंटे लगभग 1,500 वाट की खपत करता है।
Credit: iStock
दूसरी ओर एक-टन क्षमता वाला एक विंडो एसी लगभग 900 वाट प्रति घंटे की खपत करता है।
Credit: iStock
इसका मतलब है कि यह आठ घंटे तक इस्तेमाल करने पर प्रति दिन लगभग 7 यूनिट बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स