​एक टन का एसी एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है, आप भी जान लीजिए

TNN Business Desk

Mar 26, 2024

बिजली की खपत

गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल शुरू हो जाता है और बिजली बिल बढ़ जाता है।

Credit: iStock

एक घंटे में कितनी बिजली की खपत

क्या आप जानते हैं कि एक टन का एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

कई फैक्टर

एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करता है, यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

एसी यूनिट टाइप

इसमें एसी यूनिट टाइप, इसकी कैपेसिटी और सेट किया तापमान शामिल है।

Credit: iStock

औसत खपत

हालांकि, सामान्य तौर पर एसी प्रति घंटे 1,000 और 2,500 वाट के बीच बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

​1.5 टन स्प्लिट एसी

5-स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन स्प्लिट एसी प्रति घंटे लगभग 1,500 वाट की खपत करता है।

Credit: iStock

एक टन एसी

दूसरी ओर एक-टन क्षमता वाला एक विंडो एसी लगभग 900 वाट प्रति घंटे की खपत करता है।

Credit: iStock

आठ घंटे में कितनी खपत

इसका मतलब है कि यह आठ घंटे तक इस्तेमाल करने पर प्रति दिन लगभग 7 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फास्टैग से कट गया टोल का डबल पैसा, कैसे मिलेगा वापस

ऐसी और स्टोरीज देखें