Feb 12, 2024
पेट्रोल एक ऐसा फ्यूल है जिसका इस्तेमाल हर एक देश में जमकर होता है।
Credit: Istock
भारत में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 95 रुपये आसापस है।
Credit: Istock
लेकिन एक देश ऐसा है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत दूध से भी सस्ता है।
Credit: Istock
कतर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.10 रियाल है, भारतीय रुपये में यह 48 रुपये के करीब है।
Credit: Istock
अगर यहां पर एक लीटर दूध की बात करें तो ये करीब 8 रियाल के आसपास है।
Credit: Istock
अगर भारतीय रुपये में देखें, तो एक लीटर दूध की कीमत 182 रुपये के आसपास होगी।
Credit: Istock
कतर को दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल किया जाता है।
Credit: Istock
कतर दुनिया के सबसे बड़े नेचुरल गैस का एक्सपोर्टर देश है। इस कतर जमकर कमाई करता है।
Credit: Istock
कतर के नागरिकों के लिए बिजली, पानी और मेडिकल जैसी सभी सुविधाएं फ्री की मिलती हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स