कितना TDS वाला पानी पीने लायक होता है, जान लीजिए जरूरी बात

Rohit Ojha

Jun 26, 2024

पानी के बिना जीवन मुश्किल

पानी के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।

Credit: iStock

दूषित पानी

लेकिन पीने वाला पानी भी आज के समय में दूषित हो गया है।

Credit: iStock

​RO सिस्टम

आजकल ज्यादातर घरों में RO सिस्टम लगे हैं, जिसके जरिए पानी फिल्टर होता है।

Credit: iStock

​पानी की शुद्धता

पानी की शुद्धता को टोटल डिजॉल्व सॉलिड्स को (TDS) में मापते हैं।

Credit: iStock

एक लीटर पानी में TDS

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के अनुसार, एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 500 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए।

Credit: iStock

​250 मिलीग्राम

ये मात्रा 250 मिलीग्राम से कम नहीं होनी चाहिए। इससे पानी में मौजूद खनिज आपके शरीर में नहीं पहुंच पाते।

Credit: iStock

WHO के मुताबिक

WHO के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए।

Credit: iStock

पीने योग्य पानी

Credit: iStock

900 मिलीग्राम

अगर एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 900 मिलीग्राम से ज्यादा है तो वो पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब निकाल सकते हैं अपने पीएफ खाते से पूरा पैसा, जानें नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें