Jan 24, 2025
TDS का अर्थ टोटल डिजोल्व्ड सोलिड्स होता है और यह पानी में मौजूद मिनरल्स की मात्रा के बारे में बताता है।
Credit: iStock
ज्यादा TDS वाला पानी पीने से व्यक्ति को पथरी और दिल की बीमारियों जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Credit: iStock
वहीं कम TDS वाला पानी पीने से शरीर को आवश्यक मिनरल्स नहीं मिल पाते हैं जिस वजह से यह भी हानिकारक है।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि कितने TDS वाला पानी पीने लायक होता है?
Credit: iStock
ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैण्डर्ड के अनुसार एक लीटर पानी में 500 मिलीग्राम से कम और 250 मिलीग्राम से ज्यादा TDS होना चाहिए।
Credit: iStock
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के अनुसार एक लीटर पानी में 150 मिलीग्राम से ज्यादा और 300 मिलीग्राम से कम TDS होना चाहिए।
Credit: iStock
जैसा कि हमने आपको बताया कि TDS का स्तर कम होने और ज्यादा होने से भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
Credit: iStock
अधिकतर घरों में अब RO लगे होते हैं। अगर आपके घर में भी RO है तो आपको TDS के स्तर का ध्यान रखना चाहिए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स