कूलर, पंखा और AC, तीनों चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल

Rohit Ojha

Jul 22, 2024

​पंखा, कूलर और एसी

गर्मी के मौसम में लोग घरों में लगे पंखे, कूलर और एसी सभी को चलाने लगते हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल

अगर इन तीनों उपकरणों का इस्तेमाल किया जाए तो महीने का कितना बिजली बिल आएगा।

Credit: iStock

एसी का इस्तेमाल

अगर आपके घर में 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग एसी लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप दिन में 8 घंटे करते हैं।

Credit: iStock

बिजली की खपत

महीने में AC करीब 360 यूनिट बिजली की खपत करेगा। 8 रुपये प्रति यूनिट की दर के अनुसार, बिल 2880 रुपये आएगा।

Credit: iStock

​कूलर

कूलर मोटर के हिसाब से बिजली की खपत करता है। आम तौर पर कूलर दिनभर में 100 से 150 वॉट बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

महीने का बिजली बिल

अगर बिजली की एक यूनिट की कीमत 8 रुपये है, तो महीने में 30 यूनिट के 240 कुछ रुपये होंगे।

Credit: iStock

सीलिंग फैन

आमतौर पर सीलिंग फैन 70 से 80 वॉट के होते हैं। आपका फैन 80 वॉट का है, तो यह 1 घंटे में 80 वॉट बिजली खाएगा।

Credit: iStock

​10 घंटे इस्तेमाल

अगर आप 10 घंटे इसका इस्तेमाल करते हैं. तो उस हिसाब से 10 घंटे में 0.8kWh बिजली खर्च होगी।

Credit: iStock

बिजली की कीमत

अगर बिजली की कीमत 8 रुपये प्रति यूनिट है तो एक दिन में 6.4 रुपये खर्च होंगे। यानी महीने के 192 रुपये।

Credit: iStock

कितना आएगा बिल

अगर आप एसी, कूलर और पंखा तीनों एक साथ चलाते हैं, तो फिर आपका बिल 192 + 240 + 2880 = 3312 रुपये आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपने भाई को ट्रांसफर कर सकते हैं ट्रेन टिकट, लेकिन इन्हें देने की अनुमति नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें