Nov 23, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं।
Credit: iStock
जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो आपने अक्सर टिकट पर PNR नंबर देखा होगा। यह 10 अंकों वाला एक नंबर होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि टिकट पर लिखे 10 अंकों वाले इस नंबर का मतलब क्या होता है?
Credit: iStock
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि PNR नंबर बनता कैसे और इसका मतलब क्या होता है?
Credit: iStock
PNR नंबर का पहला अंक ट्रेन का मूल स्थान या रेलवे जोन के बारे में बताता है। अगेल दो अंक उस यात्री रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) के बारे में बताते हैं जिसके माध्यम से टिकट बुक की गई है।
Credit: iStock
PNR नंबर में मौजूद अगले 7 अंक सांयोगिक होते हैं और ये नंबर PNR नंबरों को यूनिक बनाते हैं।
Credit: iStock
कोई भी PNR नंबर यात्रा तक ही वैलिड होता है और यात्रा के बाद यह वैध नहीं रह जाता है।
Credit: iStock
एक PNR पर अधिकतम 6 टिकट बुक की जा सकती हैं। अगली बार आप जब टिकट बुक करें तो इसका ध्यान रखें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More