Jul 19, 2024

​घरों में सप्लाई से आने वाला पानी ऐसे होता है साफ, इतना होता है TDS

Pawan Mishra

सप्लाई वाला पानी​

भारत के अधिकतर घरों में सप्लाई से पानी पहुंचता है और इसे पानी का इस्तेमाल भी किया जाता है।

Credit: iStock

सोचा है?​

क्या आपने कभी सोचा है कि सप्लाई से आने वाला पानी आखिर कैसे साफ किया जाता है और इसका TDS कितना होता है?

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले पानी को क्लोरीन से साफ किया जाता है। इससे पानी में मौजूद अमोनिया खत्म हो जाता है।

Credit: iStock

इसके बाद​

इसके बाद पानी को एल्युमीनियम सलफेट से साफ किया जाता है इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं।

Credit: iStock

​अगला स्टेप

इसके बाद रेत के फिल्टर्स से पानी को गुजारा जाता है और इस तरह पानी का फिल्टरेशन किया जाता है।

Credit: iStock

​रिवर्स ऑस्मोसिस

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को लगभग रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) की तरह ही साफ किया जाता है।

Credit: iStock

कितना होता है TDS​

BIS की मानें तो देश में सप्लाई वाले पानी का TDS 50 से 500 मिलीग्राम प्रतिलीटर के बीच है।

Credit: iStock

​WHO के अनुसार

वहीं WHO कहता है कि पानी का TDS 300 मिलीग्राम प्रतिलीटर से कम होना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AC से कमरे में ज्यादा ठंड, पंखे भी फेल तो मॉनसून में ऐसे मिलेगा आराम