स्टील के ग्लास में शराब पीना कितना सेफ, जान लीजिए ये सबसे जरूरी बात

Rohit Ojha

Oct 18, 2023

कई तरह के गिलास में शराब पीते हैं लोग

आपने लोगों को शीशे से लेकर प्लास्टिक के गिलास तक में लोगों को शराब पीते देखा होगा।

Credit: iStock

शीशे के गिलास में शराब

पूरी दुनिया में शराब सबसे ज्यादा शीशे के गिलास में ही परोसी जाती है।

Credit: iStock

स्टील के गिलास में शराब

बहुत सारे लोग स्टील के गिलास में शराब पीने को सही नहीं मानते, क्या ये सेहत के नजरिए से ठीक नहीं है।

Credit: iStock

सेहत के नजरिए से कैसा?

जानकार मानते हैं कि स्टील के गिलास में शराब पीने का सेहत के नजरिए से कोई नुकसान नहीं है।

Credit: iStock

स्टेनलेस स्टील

शराब बनाने की पूरी प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तक स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं।

Credit: iStock

​फर्मेंटिंग और फिल्टरिंग

फर्मेंटिंग टैंक से लेकर फिल्टरिंग उपकरण तक स्टील के बने होते हैं, इनकी मदद से ही शराब तैयार होती है।

Credit: iStock

क्या बदल जाता है स्वाद?

इस बात के सबूत भी नहीं मिले हैं कि स्टील के गिलास में शराब डालने से उसका केमिकल नेचर या फ्लेवर प्रभावित होता हो।

Credit: iStock

स्टील के गिलास में शराब बिलकुल सेफ

इसलिए स्टील के गिलास में शराब बिलकुल सेफ है। बाजार में स्टायलिश बीयर मग भी मौजूद हैं, जो स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं।

Credit: iStock

शीशे के गिलास का फायदा

शीशे के गिलास का फायदा ये है कि पीने वाले को डाली गई शराब और उसमें मिलाए जाने वाले दूसरे तरल की मात्रा का पता चलता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इलेक्ट्रिक और गैस गीजर में क्या है अंतर, पहले समझें फिर खरीदें

ऐसी और स्टोरीज देखें