​केवल 1000 रुपये में बन जाता है पासपोर्ट, घर बैठे हो जाएंगे 99 फीसदी काम

Prashant Srivastav

Sep 20, 2023

भारतीय पासपोर्ट की बढ़ी धाक

भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग के अनुसार दुनिया का 80 वां सबसे पावरफुल पासपोर्ट है। जो कि साल 2022 में 87 वें पोजीशन पर था।

Credit: BCCL

इन देशो में वीजा फ्री एंट्री

भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है।

Credit: BCCL

अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान

भारत में अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। अब ऑनलाइन आवेदन से लेकर फीस पेमेंट और मीटिंग शेड्यूल सब कुछ हो जाता है।

Credit: BCCL

आवेदन के बाद 3-4 दिन में पासपोर्ट

सरकार जल्द पासपोर्ट देने के लिए तत्तकाल पासपोर्ट की सुविधा देती है। इसके तहत थोड़ी ज्यादा फीस देकर 3-4 दिन में पासपोर्ट हासिल हो जाएगा।

Credit: BCCL

तत्काल पासपोर्ट की फीस

तत्काल पासपोर्ट की फीस उम्र के आधार पर अलग-अलग होती है। इसके तहत 3000-3500 रुपये की फीस लगती है।

Credit: BCCL

बच्चों की कम फीस

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए तत्तकाल पासपोर्ट पर 3000 रुपये फीस देनी होती है। जबकि नार्मल पोसपोर्ट 1000 रुपये में बन जाता है।

Credit: BCCL

नॉर्मल पासपोर्ट

जबकि नॉर्मल पासपोर्ट 15 साल से उपर के लोगों के लिए 1500 रुपये फीस है।

Credit: BCCL

पेज के आधार पर बदलती है फीस

पासपोर्ट में 36 पेज और 60 पेज के आधार पर दो विकल्प मिलते हैं। अगर 60 पेज का पासपोर्ट छपता है तो फीस बढ़ जाती है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर सस्ते में करना चाहते हैं AC में सफर, तो इस कोच में करें बुकिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें