Sep 20, 2023
भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग के अनुसार दुनिया का 80 वां सबसे पावरफुल पासपोर्ट है। जो कि साल 2022 में 87 वें पोजीशन पर था।
Credit: BCCL
भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है।
Credit: BCCL
भारत में अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। अब ऑनलाइन आवेदन से लेकर फीस पेमेंट और मीटिंग शेड्यूल सब कुछ हो जाता है।
Credit: BCCL
सरकार जल्द पासपोर्ट देने के लिए तत्तकाल पासपोर्ट की सुविधा देती है। इसके तहत थोड़ी ज्यादा फीस देकर 3-4 दिन में पासपोर्ट हासिल हो जाएगा।
Credit: BCCL
तत्काल पासपोर्ट की फीस उम्र के आधार पर अलग-अलग होती है। इसके तहत 3000-3500 रुपये की फीस लगती है।
Credit: BCCL
15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए तत्तकाल पासपोर्ट पर 3000 रुपये फीस देनी होती है। जबकि नार्मल पोसपोर्ट 1000 रुपये में बन जाता है।
Credit: BCCL
जबकि नॉर्मल पासपोर्ट 15 साल से उपर के लोगों के लिए 1500 रुपये फीस है।
Credit: BCCL
पासपोर्ट में 36 पेज और 60 पेज के आधार पर दो विकल्प मिलते हैं। अगर 60 पेज का पासपोर्ट छपता है तो फीस बढ़ जाती है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स