Dec 4, 2022

IRCTC हनीमून पैकेज Scam से कैसे बचें

आदित्य सिंह

टूर पैकेज धोखाधड़ी

इन दिनों चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग हर जगह जमकर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। खासकर टूर पैकेज व हनीमून टूर पैकेज पर स्कैम किया जा रहा है।

Credit: istock

IRCTC ने किया आगाह

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड फूड टूरिज्म कॉरपोरेशन आए दिन गाइडलाइन जारी कर लोगों को इससे आगाह करता रहता है।

Credit: istock

फर्जी वेबसाइट्स

साथ ही ऐसी वेबसाइट को चिन्हित करता है, जो उसके नाम पर टिकट बुकिंग कर धोखाधड़ी कर रही है।

Credit: istock

फर्जी टिकट बुकिंग

बीते कुछ दिन पहले IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उसके आईटी सेंटर को दो फर्जी मामले मिले थे। जिसमें आईआरसीटीसी के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए टिकट बुक की जा रही थी।

Credit: istock

टूर कंफर्मेशन वाउचर

हैरान करने वाली बात यह है कि, इन वेबसाइट्स का टूर कंफर्मेशन वाउचर आईआरसीटीसी के वाउचर के समान पाया गया था।

Credit: istock

आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट

ऐसे में हनीमून टूर पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए व टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर विजिट करें।

Credit: istock

गाइडलाइंस को पढ़ें

साथ ही पैकेज बुक करने से पहले गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ लें और टिकट बुक करने के लिए ध्यान से अपनी डिटेल्स भरें।

Credit: istock

टिकट की छायाप्रति

पेमेंट करने के बाद इनवॉइस ध्यान से डाउनलोड कर लें। साथ ही टिकट डेक्सटॉप पर सेव कर लें और इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

Credit: istock

नहीं आता कोई कॉल

आपका पैकेज बुक होने के बाद आईआरसीटीसी आपको सारी डिटेल्स जीमेल पर और फोन नंबर पर देता है। ऐसे में यदि आपके पास कोई फोन कॉल आता है और आपसे कोई डिटेल्स मांगी जाती है तो भूलकर ना दें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कार और बाइक Accessories लेने की सस्ती मार्केट, खूब जमेगा टशन