फोन चोरी होने पर कैसे ब्लॉक करें अपनी UPI ID, जानें- प्रोसेस

Rohit Ojha

Jul 4, 2024

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

आज के समय में UPI के जरिए लोग जमकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।

Credit: iStock

UPI की सेफ्टी

अगर आपका फोन खो जाए तो फिर UPI की सेफ्टी खतरे में आ जाती है।

Credit: iStock

UPI ID ब्लॉक कर दें

इसलिए अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो फिर तुरंत UPI ID को ब्लॉक कर दें।

Credit: iStock

​गूगल पे

अगर गूगल पे पर UPI ID है, तो दूसरे फोन से इस नंबर 18004190157 पर फोन करें।

Credit: iStock

​Paytm

Paytm पर UPI ID ब्लॉक करने के लिए आपको 01204456456 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा।

Credit: iStock

फोन पे

फोन पे पर UPI ID ब्लॉक करने के लिए आपको 02268727374 या 08068727374 नंबर पर कॉल करना होगा।

Credit: iStock

​कस्टमर केयर अधिकारी

आप कस्टमर केयर अधिकारी आपका नंबर और आपकी डिटेल्स कंफर्म करेगा। इसके बाद आपकी UPI ID को ब्लॉक कर देगा।

Credit: iStock

देनी होगी जानकारी

हालांकि, आपको कस्टमर केयर से बात करके आपको पूरे मामले के बारे में जानकारी देनी होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी बिजली खर्च करता है एक LED बल्ब, आप भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें