Nov 29, 2024

सस्ती फ्लाइट बुकिंग के जान लिए ये 5 नियम, तो धूल चाटेंगे सारे जुगाड़​

Vishal Mathel

फ्लाइट का सफर

सस्ती फ्लाइट बुकिंग करने के लिए सही समय, सही प्लान और थोड़ी समझदारी की जरूरत होती है।

Credit: istock

कैसे मिलेंगी सस्ती फ्लाइट

यदि आप अपनी यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक करना चाहते हैं, तो इन 5 नियमों को ध्यान में रखें।

Credit: istock

समय पर बुकिंग करें

फ्लाइट टिकट की कीमतें यात्रा की तारीख नजदीक आने पर बढ़ जाती हैं। यात्रा से 2-3 महीने पहले बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है।

Credit: istock

मिड वीक बुकिंग का प्रयास करें

मंगलवार और बुधवार जैसे दिन टिकट की कीमतें अक्सर कम होती हैं। वहीं सुबह जल्दी या देर रात की फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती हैं क्योंकि यात्रा करने वाले कम होते हैं।

Credit: istock

फ्लैक्सिबल शेड्यूल रखें

यदि आपकी तारीखें तय नहीं हैं, तो अलग-अलग दिन और समय की तुलना करके सबसे सस्ती टिकट चुनें। वहीं एयरलाइंस की फ्लैश सेल और प्रमोशनल ऑफर्स पर नजर रखें।

Credit: istock

इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें

फ्लाइट सर्च करते समय कुकीज़ की वजह से बार-बार सर्च करने पर कीमतें बढ़ सकती हैं। ऐसे में आपको इन्कॉग्निटो या प्राइवेट मोड का उपयोग करना चाहिए।

Credit: istock

कीमत की तुलना करें

आप Skyscanner, Google Flights,और Kayak जैसे प्लेटफॉर्म पर विभिन्न एयरलाइंस की कीमतों की तुलना कर सकते हैं।

Credit: istock

सही समय पर अलर्ट सेट करें

आप प्राइस ड्रॉप अलर्ट भी सेट कर सकते हैं। Google Flights या Hopper जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करके कीमतों में गिरावट पर नजर रखी जा सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: छोटे बच्चे के लिए कौन सा आधार कार्ड है सही, यहां जानें बनवाने की प्रक्रिया