Nov 28, 2024

सबसे कम कीमत में ऐसे बुक करें OLA-UBER-Rapido, एक्सपर्ट भी नहीं जानते तरीका

Vishal Mathel

ऐसे होगा फायदा

यदि आप कैब से यात्रा करते हैं तो यह तरीके आपके बहुत पैसे बचा सकते हैं। इन तरीकों से आप बहुत कम कीमत में OLA, UBER, और Rapido बुक कर सकते हैं।

Credit: istock

ऑफर और प्रोमो कोड

इन ऐप्स पर समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर और प्रोमो कोड मिलते हैं। इसके लिए आप ऐप के “Promotions” सेक्शन में ऑफर्स देख सकते हैं। इसके अलावा ईमेल या SMS में मिलने वाले कोड का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

लो-कॉस्ट ऑप्शन चुनें

OLA पर OLA Mini या OLA Auto चुनें। वहीं UBER पर UBER Moto या UBER Auto चुनें। इसी तरह आप Rapido में आप Bike Lite का ऑप्शन चुन सकते हैं।

Credit: istock

सर्ज प्राइसिंग (Surge Pricing) से बचें

​सर्ज प्राइसिंग तब लागू होती है जब मांग ज्यादा हो, जैसे पीक ऑवर्स (सुबह 8-10 बजे, शाम 6-8 बजे)। कोशिश करें कि इस समय के अलावा कैब बुकिंग करें।

Credit: istock

अपनाएं ये तरीका

यात्रा को 10-15 मिनट आगे-पीछे प्लान करें। सर्ज खत्म होने तक इंतजार करें। यात्रा के समय और दूरी का सही चयन करें। आप सर्ज जगह से आगे या पीछे से भी कैब बुक कर सकते हैं।

Credit: istock

दोनों ऐप्स की तुलना करें

OLA और UBER दोनों पर राइड की कीमतों की तुलना करें। कभी-कभी एक ही दूरी के लिए एक ऐप दूसरे से सस्ता हो सकता है। यदि आप छोटी दूरी के लिए यात्रा कर रहे हैं Rapido का विकल्प देख सकते हैं।

Credit: istock

शेयरिंग ऑप्शन का उपयोग करें

OLA Share और UBER Pool का उपयोग करके भी आप पैसे बचा सकते हैं। यह सामान्य राइड के मुकाबले 30-50% सस्ता होता है।

Credit: istock

Wallet और Cashback

ऐप्स के साथ जुड़े वॉलेट (Paytm, PhonePe, Amazon Pay) का इस्तेमाल करें। इससे कैशबैक और डिस्काउंट मिल सकता है। कई बार वॉलेट के जरिए भुगतान करने पर विशेष ऑफर आते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: SmartPhone के साथ भूलकर न करें ये 5 गलतियां, मोटा होगा खर्चा