Dec 9, 2022

कैसे बुक करें Vande Bharat ट्रेन की टिकट, जानें स्टेप बाय स्टेप

आदित्य सिंह

कैसे बुक करें वंदे भारत ट्रेन

यदि आप भी देश की दूसरी सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वदे भारत ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, लेकिन काउंटर से जाकर टिकट बुक करवाना संभव नहीं है, तो यहां हम आपको घर बैठे ऑनलाइन वंदे भारत ट्रेन की टिकट बुकिंग का तरीका बताने जा रहे हैं।

Credit: Timesnow Hindi

IRCTC पर अकाउंट बनाएं

इसके लिए सबसे पहले IRCTC का ऐप डाउनलोड कर इस पर अपना अकाउंट बना लें।

Credit: Timesnow Hindi

ऑप्शन सेलेक्ट करें

उदाहरण के तौर पर यदि आपको नई दिल्ली से बनारस जाना है,तो सबसे पहले नई दिल्ली से बनारस का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Credit: Timesnow Hindi

यात्रा की तारीख

ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको यात्रा की तारीख का चयन करवा होगा। इसके बाद सर्च ट्रेन पर क्लिक करें।

Credit: Timesnow Hindi

पहले नंबर पर होगा शो

सर्च करते ही आपको पहले ऑप्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शो हो जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो आप्शन CC और EC शो होगा। बता दें सीसी का मतलब चेयर कार और ईसी का मतलब एग्जीक्यूटिव क्लास होता है।

Credit: Timesnow Hindi

बुक नाउ पर करें क्लिक

ईसी या सीसी पर क्लिक करते ही सीट की संख्या आ जाएगी। इसके बाद बुक नाउ पर क्लिक करें, फिर एडिट पैसेंजर पर जाएं।

Credit: Timesnow Hindi

मांगी गई डिटेल्स भरें

यहां यात्री का नाम, उम्र, डेट ऑफ बर्थ और आधार संख्या आदि मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करें। साथ ही य़हां अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना ना भूलें।

Credit: Timesnow Hindi

पीडीएफ करें डाउनलोड

इसके बाद टिकट का भुगतान करें। आपकी बुकिंग स्वीकार की जाएगी। स्क्रीन पर पीडीएफ शो हो जाएगा। इसे सेव पर क्लिक कर डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Credit: Timesnow Hindi

इस रूट पर उपलब्ध है ट्रेन

बता दें यदि आप नई दिल्ली से वैष्णों देवी, नई दिल्ली से वाराणसी, गांधी नगर से मुंबई या फिर नई दिल्ली से अंदौरा जाने या आने की योजना बना रहे हैं तो अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध है। इसके अलावा IRCTC की आधिकारिक साइट पर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: पुराने नोट कहां और कैसे बदलें, मिलेंगे 10 गुना ज्यादा पैसे