Nov 8, 2024

इन 5 सेटिंग्स से रॉकेट हो जाएगा मोबाइल का इंटरनेट, जीनियस भी नहीं जानते तरीका!

Vishal Mathel

मोबाइल का इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ खास सेटिंग्स को कस्टमाइज किया जा सकता है।

Credit: istock

ये 5 सेटिंग्स आपके इंटरनेट को "रॉकेट" स्पीड देने में मदद कर सकती हैं।

Credit: istock

नेटवर्क मोड को 4G/5G पर सेट करें

अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर "Network Mode" को "4G LTE" या "5G" पर सेट करें (अगर डिवाइस में उपलब्ध है)। इससे फोन सबसे फास्ट इंटरनेट पर सेट हो जाएगा।

Credit: istock

डाटा सेवर मोड को बंद करें

कई बार डेटा सेवर मोड ऑन होने पर फोन की स्पीड कम हो जाती है क्योंकि यह बैकग्राउंड में डेटा उपयोग को लिमिट कर देता है। सेटिंग्स में जाकर "Data Saver" मोड को बंद कर दें ताकि पूरा इंटरनेट स्पीड मिल सके।​​

Credit: istock

ब्राउजर में डेटा क्लियर करें

ब्राउजर में जाकर कैश मेमोरी, कुकीज और हिस्ट्री को डिलीट करें। इससे ब्राउजिंग स्पीड में काफी सुधार होता है। इसके लिए ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर "Clear Cache" और "Clear Cookies" ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

Credit: istock

एप्स के ऑटो-अपडेट को बंद करें

गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर ऐप्स के ऑटो-अपडेट को बंद कर दें, क्योंकि बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक ऐप अपडेट इंटरनेट स्पीड को कम न करें। प्ले स्टोर > सेटिंग्स > ऑटो-अपडेट ऐप्स में जाकर "Don't Auto-Update Apps" चुनें।

Credit: istock

VPN और बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

अगर आप VPN का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे बंद करें क्योंकि VPN के चलते डेटा एन्क्रिप्शन होता है, जो स्पीड को धीमा कर सकता है। इसके अलावा बैकग्राउंड ऐप को भी बंद कर दें।

Credit: istock

फास्ट हो जाएगा इंटरनेट

इन 5 सेटिंग्स को कस्टमाइज करके आप अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड में काफी सुधार देख सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मिलावटी तो नहीं घर में इस्तेमाल हो रहा आटा, फौरन ऐसे करें पता